लखनऊ : उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) ने प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (PET-2022) के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. आयोग की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भरा जा सकता है. आयोग की तरफ से आवेदन के कार्यक्रम के साथ ही फॉर्म भरने का तरीका और शर्तें भी जारी की गई हैं. आवेदकों को सुझाव दिया गया है कि आवेदन से पहले इन पर जरूर ध्यान दें. प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा के माध्यम से ही प्रदेश सरकार के विभिन्न कार्यालयों में समूह ग की भर्ती की जाएगी. आवेदन ऑनलाइन ही लिए जाएंगे.
इन बातों का रखें ध्यान : आवेदन के लिए आयु सीमा 18 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है. वहीं हाईस्कूल परीक्षा पास या इससे अधिक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए आवेदन शुल्क 185 रुपए, एससी-एसटी के लिये 95 रुपए व विकलांगों के लिए 25 रुपए मात्र निर्धारित किया गया है.
यह है आवेदन का कार्यक्रम : पीईटी-2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन 28 जून 2022 से शुरू हो रहे हैं. वहीं 27 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं. फीस जमा करने व अंतिम रूप से आवेदन फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 27 जुलाई है. इसके अलावा आवेदन में संशोधन 26 जून से 3 अगस्त तक किए जा सकेंगे. इस अहर्ता परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अगस्त माह में जारी किए जाएंगे. वहीं परीक्षा का आयोजन 18 सितंबर को किया जाना प्रस्तावित है.
अभ्यर्थी को प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नंबर के प्रमाणीकरण के लिये दो विकल्प उपलब्ध कराये गये हैं.
1. व्यक्तिगत विवरण के साथ (Through Personal Details) अभ्यर्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा 2021 का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि, लिंग, उत्तर प्रदेश का मूल निवास (Domicile) व श्रेणी (Category) सम्बन्धी विवरण भरकर आवेदन के लिये लॉगिन कर सकता है.
ये भी पढ़ें : लखनऊ के 88 गांवों में लेखपालों को साफ-सफाई की जिम्मेदारी, अगले एक सप्ताह तक चलाया जाएगा विशेष अभियान
2. अभ्यर्थी प्रारम्भिक अर्हता परीक्षा-2021 के रजिस्ट्रेशन नंबर, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर व ईमेल पर प्रेषित किये गये O.T.P. के माध्यम से लॉगिन कर सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप