लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में एक किमी. की एक सड़क सीमा विवाद में फंसी हुई है. जिसके चलते सड़क काफी समय से निर्माण नहीं हो पा रहा है. अलीगंज में मामा चौराहा से लेकर गोयल चौराहे तक इस सड़क को नगर निगम ने बनाने से इंकार कर दिया है, जबकि पीडब्ल्यूडी इसको पिछले करीब डेढ़ साल से नहीं बना रहा है. जिसकी वजह से लोग बहुत परेशान हैं. वाहन से चलना तो दूर की बात है यहां तो पैदल आवागमन भी दुश्वार होता जा रहा है. जिसके चलते लोगों ने इस सड़क से आना-जाना भी छोड़ दिया है.
वहीं इलाके के पार्षद का कहना है कि पीडब्ल्यूडी को यह सड़क बनवाना है, जबकि पीडब्ल्यूडी जल्द इस प्रकरण पर कोई निर्णय लेने की बात कर रहा है. पहले नगर निगम इस सड़क को बनाने के लिए प्रयासरत हुआ था. लाला लाजपत राय वार्ड के पार्षद राघव राम तिवारी ने बताया कि हमने जब इस सड़क का सर्वे शुरू किया तो यह पाया गया कि यह सड़क अभी-अभी पीडब्ल्यूडी के दायरे में ही है. इस संबंध में स्थानीय विधायक डॉ नीरज बोरा ने भी प्रयास किया है, लेकिन सड़क निर्माण पीडब्ल्यूडी नहीं करवा रहा है. उनका कहना है कि हम फिर भी प्रयासरत हैं. बहुत जल्द ही सकारात्मक परिणाम सामने आएंगे और यह सड़क बनेगी.
स्थानीय दुकानदार संजय ने बताया कि करीब डेढ़ साल से ये सड़क खराब है. यहां लंबे समय से गिट्टी डालकर छोड़ दी गई है. जिससे लोगों को अधिक परेशानी होती है. यहीं रहने वाले जयपाल का कहना है कि यह सड़क जब भी बनती है पहली बारिश में बर्बाद हो जाती है. यहां जल निकासी का ठीक इंतजाम न होने से पानी भर जाता है और सड़क खराब हो जाती है. यहां आरसीसी सड़क बनाकर ही समस्या को दूर किया जा सकता है. ताकि पानी न भर सके.
ये भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री समेत जुटेंगे कई दिग्गज, स्वास्थ्य सेवाएं अलर्ट
इस बारे में लोक निर्माण विभाग के विभागाध्यक्ष मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि हम इस पूरे मामले को दिखवा रहे हैं. बहुत जल्द ही यह सड़क बने इसकी कोशिश लोक निर्माण विभाग करेगा. जिससे लोगों की तकलीफ दूर हो जायेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप