लखनऊ : सीतापुर जेल में बंद आज़म खान से शिवपाल यादव की मुलाकात होने के बाद अब सभी विपक्षी नेताओं को अंजाम की चिंता सताने लगी है. शिवपाल की मुलाकात के बाद सपा व कांग्रेस के नेता आज़म खान से मिलने सीतापुर जेल पहुंचे थे. अब सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर भी आज़म खान से मुलाकात करने सीतापुर जेल जाने वाले हैं.
सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि आज़म खान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. जेल में उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं है. इसलिए उनसे मिलने वे जेल जाएंगे. उन्हें ईद की बधाई देंगे. इसके लिए उन्होंने जेल प्रशासन से मुलाकात के लिए समय भी मांगा है. गौरतलब है कि इन दिनों सपा विधायक व पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान पर जमकर राजनीति हो रही है. प्रसपा के अध्यक्ष शिवपाल यादव के आजम खान से जेल में मुलाकात होने के बाद से उनसे मिलने वालों की कतार बढ़ गई है. सपा विधायक रविदास मल्होत्रा जेल में आज़म खान से मुलाकात करने पहुंचे थे लेकिन उन्होंने मुलाकात करने से इनकार कर दिया था. उसके बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने आजम खान से जेल में मुलाकात की.
इसे भी पढ़े-आज़म खान के कब्जे से 240 साल पुराना मदरसा होगा मुक्त, जानिए क्या है मामला
अखिलेश ने आज़म पर तोड़ी थी चुप्पी : सीतापुर जेल में बंद रामपुर विधायक आजम खां और उनके समर्थकों की बढ़ रही नाराजगी को लेकर हाल हीं में अखिलेश यादव ने चुप्पी तोड़ी थी. सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा था कि समाजवादी पार्टी आजम खां के साथ हैं. बीजेपी, कांग्रेस जब मुकदमे लगा रही थी तब ये लोग कहां थे जो अब आजम खां के साथ सहानुभूति जता रहे हैं.अखिलेश ने कहा कि पार्टी के लोग उनसे मिलने जाएंगे. जरूरत पड़ी तो वे खुद भी आजम खान से मिलने जेल जाएंगे.
ऐसी ही जरुरी और विश्वसनीय खबरो के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप