लखनऊ: शुक्रवार को सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि हमारी पार्टी राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए प्रत्याशी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी. हमारे 6 विधायक द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेंगे. हमने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने विधायकों से चर्चा की है. इसके अलावा हमने पार्टी के नेताओं के साथ के साथ भी चर्चा की.
उन्होंने कहा कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने द्रौपदी मुर्मू के आगमन पर हुए रात्रिभोज में हमें बुलाया था. सीएम योगी से मेरी बातचीत हुई है. वहां द्रौपदी मुर्मू ने हमसे समर्थन मांगा गया था. जब मैं लखनऊ दौरे पर था तो केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का समर्थन करने के लिए का फोन आया था. दिल्ली में अमित शाह से राष्ट्रपति चुनाव के लिए मुलाकात हुई थी. कुछ दिन पहले एनडीए की राष्ट्रपति चुनाव की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू लखनऊ आईं थीं तो तब सीएम योगी आदित्यनाथ ने ओम प्रकाश राजभर को भी बुलाया था.
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करके ओमप्रकाश राजभर ने यह साबित कर दिया है कि वह शोषित वंचित समाज के हितैषी हैं. राजभर के समर्थन का स्वागत है. अन्य विपक्षी दल भी समर्थन के लिए पुनर्विचार करें. आजादी के बाद पहला मौका होगा जब देश को पहली आदिवासी महिला राष्ट्रपति मिलेंगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप