लखनऊ: यूपी की सियासत में राजनीतिक घटनाक्रम तेजी से बदल रहे हैं. योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री और पिछड़े वर्ग का बड़ा चेहरा स्वामी प्रसाद मौर्य मंगलवार को समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए. यूपी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों और अन्य मुद्दों को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (Suheldev Bharatiya Samaj Party) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से खास बातचीत की.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य का मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना और सपा में शामिल होना सिर्फ झांकी है. अभी बड़ा खेल बाकी है. 15 दिन के अंदर बड़ा खेल देखने को मिलेगा. हम तीन साल पहले से कह रहे हैं कि प्रदेश में बदलाव होगा. भारतीय जनता पार्टी में गृहमंत्री ही मालिक हैं. बाकी कोई कुछ भी कहे, कोई फर्क नहीं पड़ता है. भाजपा के नेताओं और मंत्रियों में नाराजगी है. बीजेपी के अंदर जो चीजें सुलग रही हैं, वो आग समय आने पर लगेगी. भाजपा के 15 से अधिक मंत्री साथ छोड़ेंगे. कई विधायक समाजवादी पार्टी के साथ आएंगे.
राजभर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पिछड़े वर्ग की हितैषी नहीं है. पिछड़ों के हक के लिए सरकार ने कोई काम नहीं किया. अब उत्तर प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह ने उनसे मुलाकात की है. अपने लिए टिकट मांगने आए थे. आने वाले समय में भाजपा उपाध्यक्ष दयाशंकर सिंह हमारे गठबंधन से चुनाव लड़ेंगे.
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा सरकार 69000 शिक्षक भर्ती की समस्या दूर नहीं कर पाई. शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों को मारा पीटा गया. उत्तर प्रदेश की जनता ने ठान लिया है कि अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे. हमारे गठबंधन के जितने छोटे दल हैं, सबके लिए तय हुआ है कि मंत्री बनेंगे. गठबंधन के साथ सभी दलों के लिए सीटों की बात हो चुकी है. हमारे बीच सीटों को लेकर कोई लड़ाई नहीं है. हमें सरकार बनानी है.
ये भी पढ़ें- इससे पहले 4 बार दल बदल चुके हैं स्वामी प्रसाद मौर्या, जानिए राजनीतिक सफरनामा...
राजभर ने कहा कि इस सरकार ने एक भी ठाकुर माफिया पर कार्रवाई नहीं की. सिर्फ ब्राह्मण नेताओं का उत्पीड़न हुआ और उन पर कार्रवाई की गयी. बुलडोजर सिर्फ ब्राह्मण समाज के लोगों पर चला. एनकाउंटर ब्राह्मण समाज के लोगों का हुआ. ठाकुर समाज से जो आने वाले लोग हैं, वह बीजेपी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लिए साधु हैं. जनता सब जान चुकी है. अब लोग बीजेपी का साथ छोड़ रहे हैं, तो इन्हें चिंता हो रही है. जनता ने तय कर लिया है कि अब उत्तर प्रदेश में बदलाव होगा और अखिलेश यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप