लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में सीएनजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इससे सीएनजी वाहन संचालक परेशान हैं. ओला उबर संचालकों ने बुकिंग लेना बंद कर दिया था. इसके बाद कैब एसोसिएशन ने 7 प्रतिशत किराया बढ़ा दिया.ओला-उबर बुक कराने वाले लोगों को 7 प्रतिशत अधिक भुगतान करना पड़ रहा है.
ओला-उबर चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष आरके पांडेय ने कहा कि चालकों ने कैब का किराया न बढ़ाने के कारण 8 अप्रैल से बुकिंग न लेने का एलान कर दिया था. इसके बाद दोनों कंपनियों ने किराया बढ़ाने का फैसला किया. ओला उबर एसोसिएशन ने बुधवार को सात फीसदी किराया बढ़ा दिया.
ये भी पढ़ें- यूपी में 15 नए अस्पतालों के निर्माण की तैयारी, जानिए किन जिलों में बनेंगे...
डीजल, पेट्रोल और सीएनजी की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी को लेकर अब ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की तरफ से परिवहन विभाग से किराया बढ़ाने की मांग की जा रही है. इसे लेकर राज्य परिवहन प्राधिकरण की बैठक 18 अप्रैल को होगी. इसमें यात्री और माल भाड़ा बढ़ाने पर फैसला किया जा सकता है.
सभी ट्रांसपोर्ट यूनियन से 15 अप्रैल तक प्राधिकरण ने प्रस्ताव देने को कहा है. एसटीए की बैठक में किराया बढ़ाने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा होगी. अब तक 22 जिलों से किराया बढ़ाने के लिए प्रस्ताव आ चुके हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप