लखनऊ: उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. हालांकि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए तमाम तरह की व्यवस्थाएं उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से की जा रही हैं, लेकिन इन सबके बावजूूद मंगलवार को केजीएमयू से आई रिपोर्ट में 239 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. इस नए आंकड़ों के साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 28875 हो गई है. जबकि उत्तर प्रदेश में कोरोना से 809 लोगों की मौत हो चुकी है.
उत्तर प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. केजीएमयू की ओर से 3520 कोरोना सैंपल की जांच की गई. जिनमें 239 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. यह सभी मरीज उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों से सामने आए हैं. इन सभी के सैंपल बीते दिनों केजीएमयू में जिलों की ओर से भेजे गए थे. इसके बाद इनमें से 239 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. यह संख्या इस प्रकार है
जिला | कोरोना मरीज संख्या |
लखनऊ | 123 |
संभल | 12 |
बहराइच | 01 |
लखीमपुर खीरी | 01 |
हरदोई | 02 |
सुलतानपुर | 01 |
बलिया | 01 |
बाराबंकी | 23 |
मुरादाबाद | 36 |
कन्नौज | 20 |
अयोध्या | 13 |
शाहजहांपुर | 07 |
कुल | 239 |
इसके बाद लखनऊ, संभल, बहराइच, लखीमपुर, हरदोई, सुल्तानपुर, बलिया, बाराबंकी, मुरादाबाद, कन्नौज, अयोध्या, शाहजहांपुर, कंटेन्मेंट, जोन सुनिश्चित किए गए हैं. सभी कोरोना मरीजों को भी वहीं के level-1 कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कर कोरोना वायरस का इलाज दिया जा रहा है. प्रदेश भर में सक्रिय मरीजों की संख्या 8957 है. तो वहीं 19109 मरीज अब तक कोरोनावायरस के सही भी किए जा चुके हैं. इसके साथ-साथ उत्तर प्रदेश में कोरोना से 809 लोगों की मौत हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 28875 तक पहुंच गई है.