लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के सातवें चरण के मतदान के लिए गुरुवार को अधिसूचना जारी कर दी गई. उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रदेश में स्वतंत्र, निष्पक्ष, समावेशी, शान्तिपूर्ण एवं कोविड सुरक्षित मतदान के लिये चुनाव की प्रक्रिया संचालित है. इसके साथ ही सातवें चरण के नौ जिलों में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चन्दौली, वाराणसी, मिर्जापुर, भदोही एवं सोनभद्र की 54 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया भी प्रारम्भ हो गई. सातवें चरण की 54 विधान सभा सीटों में 11 सीटें अनुसूचित जाति एवं दो सीटें अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं.
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 5 जनवरी 2022 को प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार सातवें चरण में कुल 2,05,51,521 (दो करोड़ पांच लाख इक्यावन हजार पांच सौ इक्कीस) मतदाता हैं. इसमें 1,09,01,009 पुरूष मतदाता, 96,49,495 महिला मतदाता तथा 1017 थर्ड जेंडर के मतदाता शामिल हैं. भारत निर्वाचन आयोग ने सातवें चरण के नामांकन की अन्तिम तिथि 17 फरवरी 2022 है. नामांकन की जांच 18 फरवरी 2022 (शुक्रवार) को होगी. 21 फरवरी 2022 (सोमवार) को नाम वापसी की अंतिम तिथि निर्धारित की गयी है. सातवें चरण का मतदान 7 मार्च 2022 को सम्पन्न होगा. 10 मार्च 2022 को मतगणना होगी.
निर्वाचन कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को सातवें चरण की जिन 54 विधान सभा सीटों के लिये नामांकन की प्रक्रिया प्रारम्भ हुई है. इनमें 343-अतरौलिया, 344-गोपालपुर, 345-सगड़ी, 346-मुबारकपुर, 347-आज़मगढ़, 348-निज़ामाबाद, 349-फूलपुर-पवई, 350-दीदारगंज, 351-लालगंज, 352-मेहनगर, 353-मधुबन, 354-घोसी, 355-मुहम्मदाबाद-गोहना, 356-मऊ, 364-बदलापुर, 365-शाहगंज, 366-जौनपुर, 367-मल्हनी, 368-मुंगरा बादशाहपुर, 369-मछलीशहर , 370-मड़ियाहू, 371-जफराबाद शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- UP Election 2022: बाहुबली मुख्तार अंसारी ने पकड़ा राजभर का हाथ, SBSP से चुनावी मैदान में
सातवें चरण में 372-केराकत, 373-जखनियां, 374-सैदपुर, 375-गाजीपुर, 376-जंगीपुर, 377-जहूराबाद, 378-मोहम्मदाबाद, 379-जमानिया, 380-मुगलसराय, 381-सकलडीहा, 382-सैयदराजा, 383-चकिया, 384-पिण्ड्रा, 385-अजगरा, 386-शिवपुर, 387-रोहनिया, 388-वाराणसी उत्तर, 389-वाराणसी दक्षिण, 390-वाराणसी कैन्टोनमेंट, 391-सेवापुरी, 392-भदोही, 393-ज्ञानपुर, 394-औराई, 395-छानबे, 396-मिर्जापुर, 397-मझवां, 398-चुनार, 399-मड़िहान, 400-घोरावल, 401-राबटर्सगंज, 402-ओबरा एवं 403-दुद्धी विधान सभा सीट भी शामिल हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के मद्देनजर नामांकन के समय किसी भी प्रत्याशी को जुलूस की अनुमति नहीं दी जायेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप