ETV Bharat / city

नवनियुक्त DM सूर्यपाल गंगवार ने संभाली जिम्मेदारी, कहा-लखनऊ में चुनौतियां अधिक हैं - प्रशासनिक सेवा

निवर्तमान डीएम अभिषेक प्रकाश ने नवनियुक्त जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया. पद संभालने के बाद जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने कहा कि सरकार की योजनाएं हमारी प्राथमिकताएं होंगी.

नवनियुक्त जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार
नवनियुक्त जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार
author img

By

Published : Jun 8, 2022, 8:42 PM IST

लखनऊ: लखनऊ के नवनियुक्त जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने बुधवार को जिम्मेदारी संभाल ली. निवर्तमान जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया. सूर्यपाल गंगवार इससे पहले फिरोजाबाद में जिलाधिकारी के पद पर तैनात रहे. पद संभालने के बाद जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने मीडिया से बात करते हुए अपनी प्राथमिकताएं बताईं.

जिलाधिकारी ने कहा कि लखनऊ आबादी के स्तर से बड़ा जिला है. यहां पर चुनौतियां ज्यादा हैं, लेकिन जिला प्रशासन का सहयोग सभी विभागों के साथ रहेगा. उम्मीद है कि हम बेहतर शासन उत्तर प्रदेश सरकार को दे पाएंगे. सरकार की योजनाएं हमारी प्राथमिकताएं होंगी. उनको जन-जन तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. जिलाधिकारी ने कहा कि हम लगातार लोगों के लिए जनसुनवाई करेंगे. जिससे समस्याओं का निस्तारण किया जा सके. उसके लिए 10 बजे से 11 बजे का समय तो निर्धारित है, लेकिन जब तक फरियादियों की पूरी बात नहीं सुन लेंगे तब तक जनसुनवाई खत्म नहीं होगी. हमारा लक्ष्य है कि हम अधिक से अधिक फरियादियों की फरियाद पूरी कर सकें.

ये भी पढ़ें : सीएम योगी बोले- आम लोगों की समस्याओं के निस्तारण में देरी बर्दाश्त नहीं होगी

सूर्यपाल अभी तक डीएम फिरोजाबाद के पद पर तैनात थे. वह 2009 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. आईआईटी रुड़की से पासआउट सूर्यपाल इंजीनियरिंग से प्रशासनिक सेवा में आए हैं. उनके पास एमडी मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड का भी चार्ज लंबे समय तक रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.