लखनऊ: मूलरूप से उत्तर प्रदेश के रहने वाले अमेरिकी प्रोफेशनल रत्नेश मिश्रा की मुहिम रंग लाई है. हिंदू समाज पार्टी के अध्यक्ष स्वर्गीय कमलेश तिवारी के परिजनों को दिवाली का बड़ा तोहफा मिल गया. रत्नेश मिश्रा की टीम ने सोशल मीडिया पर कमलेश तिवारी के परिवार की सहायता करने के लिए एक मुहिम चलाई, जिससे कमलेश के परिजनों को ऑनलाइन सहायता मिलना शुरू हो गई है.
दिवाली से दो-तीन दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक मुहिम शुरू की गई थी. मुहिम के अंतर्गत कमलेश के परिजनों को आर्थिक सहायता देने की अपील की गई थी. इस अपील पर अमेरिका में रह रहे लोगों ने कमलेश के परिजनों को अब तक करीब 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी है. यह पैसे ऑनलाइन kettu.com के माध्यम से कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए हैं.
जानें रत्नेश मिश्रा में क्या बताया
रत्नेश मिश्रा ने ईटीवी भारत से फोन पर बात करते हुए बताया कि कमलेश तिवारी के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए हमने एक मुहिम चलाई थी, जिसके माध्यम से अब तक 51 लाख रुपये की आर्थिक सहायता उनके परिवार को मिल चुकी है. फेसबुक पर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म kettu.com के माध्यम से यह पैसा कलेक्ट हुआ है. इसमें तमाम सारे लोगों ने हमें मदद दी है.
यह पैसा कमलेश तिवारी के बेटे सत्यम तिवारी के खाते में ट्रांसफर हुआ है. अब इस पैसे से वह अपने जीवन यापन कर सकेंगे. बच्चों की शिक्षा अच्छी हो सकेगी. इस मुहिम को चलाने के संबंध में एक वीडियो संदेश भेजने की बात पर रत्नेश मिश्रा कहते हैं कि उन्हें प्रचार का कोई शौक नहीं है, उन्होंने तो अपने भारत के एक हिंदूवादी व्यक्ति की मदद के लिए यह मुहिम चलाई है.
इसे भी पढ़ें- कमलेश तिवारी हत्याकांड साइबर पुलिस की असफलता का नतीजा है!
दिवाली से पूर्व ऑनलाइन मुहिम चलाई गई थी, जिसके माध्यम से हमें काफी फंड मिला है. हम इस मुहिम में सहायता देने वाले लोगों का धन्यवाद अदा करते हैं, जिनमें मुख्य रूप से रत्नेश मिश्रा शामिल हैं. उन्होंने यह पूरी मुहिम चलाई और हमारे परिवार को बहुत बड़ी आर्थिक सहायता मिली है.
- सत्यम तिवारी, पुत्र स्वर्गीय कमलेश तिवारी