ETV Bharat / city

लुलु मॉल में नमाज विवाद : हिन्दू नेता को मनाने पहुंचे मॉल जीएम, सुंदरकांड पाठ का फैसला टाला, DM ने लिया सुरक्षा का जायजा - District Magistrate Lucknow

लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद हिन्दू महासभा ने मॉल के अंदर सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान कर दिया. मॉल के जीएम समीर वर्मा व पुलिस अधिकारियों के मान-मनौव्वल के बाद सुंदरकांड पाठ का फैसला टाल दिया गया है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी
राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 4:07 PM IST

लखनऊ : राजधानी के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही हंगामा बरपा हुआ है. हिन्दू महासभा ने मॉल के अंदर सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान किया तो मॉल प्रबंधन ने नमाजियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. वहीं शुक्रवार की सुबह अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के घर पर पुलिस फोर्स के साथ खुद लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा पहुंचे. उन्होंने मॉल में सुंदरकांड का पाठ न करने का अनुरोध किया. जिसके बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सुंदरकांड पाठ का फैसला टाल दिया गया है. वहीं जीएम समीर वर्मा ने महासभा के उस आरोप की भी सफाई दी जिसमें उन्होंने कहा था कि मॉल में 80 प्रतिशत लड़के मुस्लिम व 20 प्रतिशत हिन्दू कर्मचारी हैं.


अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि लुलु माॅल के जीएम समीर वर्मा ने प्रोग्राम स्थगित करने को कहा है. जिनके साथ लखनऊ पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे. 80 और 20 फीसदी के सवाल पर लुलु मॉल के जीएम कर्मचारियों की लिस्ट लेकर पहुंचे थे.

राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी


नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नमाज का एक और नया वीडियो जारी किया. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई करने की अपील की है. वहीं नमाज का वीडियो आने के बाद मॉल प्रबंधन ने नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज कराई है. प्रबंधन ने बताया कि ये ना तो मॉल कर्मचारी हैं ना ही उनका मॉल से कोई संबंध है. लिहाजा अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

डीएम व डीसीपी पहुंचे लुलु मॉल : वहीं दूसरी तरफ अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी ने भी मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में मॉल की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार व डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह भारी फोर्स के साथ लुलु मॉल पहुंचे. जहां उन्होंने मॉल प्रबंधन से बातचीत की और सुरक्षा कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें : ट्रेन की पटरियों के बीच स्थित इस दरगाह में मन्नत मांगने पहुंचते हैं जायरीन

क्या था विवाद : बीती 10 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. इसके बाद मंगलवार यानी 12 जुलाई को एक वीडियो सामने आया. जिसमें लुलु मॉल के कैम्पस में कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दिए. इस वीडियो के वायरल होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई थी. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा था कि लुलु मॉल में फर्श पर लोगों ने बैठकर नमाज पढ़ी, इस वीडियो से यह सिद्ध हो गया कि लुलु मॉल में सरकार के आदेशों का उल्लंघन हुआ क्योंकि सरकार शुरुआत से ही सार्वजनिक स्थानों पर नमाज ना पढ़ने की हिदायत दे रही है.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : राजधानी के लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद से ही हंगामा बरपा हुआ है. हिन्दू महासभा ने मॉल के अंदर सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान किया तो मॉल प्रबंधन ने नमाजियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी. वहीं शुक्रवार की सुबह अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी के घर पर पुलिस फोर्स के साथ खुद लुलु मॉल के जीएम समीर वर्मा पहुंचे. उन्होंने मॉल में सुंदरकांड का पाठ न करने का अनुरोध किया. जिसके बाद राष्ट्रीय प्रवक्ता ने सुंदरकांड पाठ का फैसला टाल दिया गया है. वहीं जीएम समीर वर्मा ने महासभा के उस आरोप की भी सफाई दी जिसमें उन्होंने कहा था कि मॉल में 80 प्रतिशत लड़के मुस्लिम व 20 प्रतिशत हिन्दू कर्मचारी हैं.


अखिल भारत हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि लुलु माॅल के जीएम समीर वर्मा ने प्रोग्राम स्थगित करने को कहा है. जिनके साथ लखनऊ पुलिस के अधिकारी भी मौजूद थे. 80 और 20 फीसदी के सवाल पर लुलु मॉल के जीएम कर्मचारियों की लिस्ट लेकर पहुंचे थे.

राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी


नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने के बाद अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने नमाज का एक और नया वीडियो जारी किया. उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई करने की अपील की है. वहीं नमाज का वीडियो आने के बाद मॉल प्रबंधन ने नमाज पढ़ने वालों के खिलाफ 153A, 295A, 341 समेत कई अन्य धाराओं के तहत FIR दर्ज कराई है. प्रबंधन ने बताया कि ये ना तो मॉल कर्मचारी हैं ना ही उनका मॉल से कोई संबंध है. लिहाजा अज्ञात युवकों पर एफआईआर दर्ज की गई है.

डीएम व डीसीपी पहुंचे लुलु मॉल : वहीं दूसरी तरफ अखिल भारत हिन्दू महासभा के पूर्व अध्यक्ष कमलेश तिवारी की पत्नी किरन तिवारी ने भी मॉल में सुंदरकांड का पाठ करने का ऐलान कर दिया है. ऐसे में मॉल की सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर शुक्रवार को जिलाधिकारी लखनऊ सूर्यपाल गंगवार व डीसीपी पूर्वी प्राची सिंह भारी फोर्स के साथ लुलु मॉल पहुंचे. जहां उन्होंने मॉल प्रबंधन से बातचीत की और सुरक्षा कर्मियों को जरूरी निर्देश दिए.

ये भी पढ़ें : ट्रेन की पटरियों के बीच स्थित इस दरगाह में मन्नत मांगने पहुंचते हैं जायरीन

क्या था विवाद : बीती 10 जुलाई को लुलु मॉल का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया था. इसके बाद मंगलवार यानी 12 जुलाई को एक वीडियो सामने आया. जिसमें लुलु मॉल के कैम्पस में कुछ लोग नमाज पढ़ते दिखाई दिए. इस वीडियो के वायरल होने पर अखिल भारत हिंदू महासभा ने कड़ी आपत्ति जताई थी. हिंदू महासभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिशिर चतुर्वेदी ने कहा था कि लुलु मॉल में फर्श पर लोगों ने बैठकर नमाज पढ़ी, इस वीडियो से यह सिद्ध हो गया कि लुलु मॉल में सरकार के आदेशों का उल्लंघन हुआ क्योंकि सरकार शुरुआत से ही सार्वजनिक स्थानों पर नमाज ना पढ़ने की हिदायत दे रही है.'

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.