लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय इस साल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. विश्वविद्यालय का शताब्दी वर्ष समारोह धूमधाम से 19 से 25 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान शहर के स्कूली बच्चों और युवाओं के लिए विश्वविद्यालय का म्यूजियम और आर्ट गैलरी खुला रहेगा. ताकि वह यहां आकर विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक धरोहर इमारत और म्यूजियम देख सकेंगे. यह म्यूजियम पहली बार जनता के लिए खोला जाएगा.
25 नवंबर को पूरे होंगे एलयू के 100 वर्ष
लखनऊ विश्वविद्यालय 25 नवंबर को अपने गौरवशाली इतिहास के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. जिसको लेकर कैंपस में तैयारियां चल रही है. सबसे खास बात यह है कि शताब्दी वर्ष समारोह पर एलयू में बने एआईएच, जियोलॉजी, जूलॉजी, एंथ्रोलॉलजी और टैगोर लाइब्रेरी समेत अन्य सभी म्यूजियम्स और आर्ट गैलरी को आम लोगों के लिए पहली बार खोला जाएगा.
स्टीगो डॉन हाथी का दांत बनेगा आकर्षण का केंद्र
एलयू स्थित टैगोर लाइब्रेरी में हजारों साल पुरानी पांडुलिपियों को प्रदर्शनी में रखा जाएगा. ताम्र पत्र जैसी तमाम यादगार चीजें भी गैलरी में सजाई जाएंगी. जियोलॉजी विभाग में 40 हजार साल पुराना स्टीगो डॉन हाथी का दांत मौजूद हैं. यह 3.54 मीटर लंबा है. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के भाषणों का संकलन एक किताब के रूप में टैगोर लाइब्रेरी में मौजूद है. उसे प्रदर्शित किया जाएगा.