ETV Bharat / city

यहां दिखेगा 40 हजार साल पुराना हाथी दांत, खुली रह जाएंगी आंखें - म्यूजियम और आर्ट गैलरी

लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह के मौके पर यूनिवर्सिटी का म्यूजियम और आर्ट गैलरी पहली बार आम जनता के लिए खोले जाएंगे. विश्वविद्यालय का शताब्दी वर्ष समारोह 19 से 25 तक चलेगा.

museum and art gallery of lucknow university
लखनऊ विश्वविद्यालय का म्यूजियम
author img

By

Published : Nov 9, 2020, 8:57 PM IST

Updated : Nov 10, 2020, 4:57 AM IST

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय इस साल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. विश्वविद्यालय का शताब्दी वर्ष समारोह धूमधाम से 19 से 25 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान शहर के स्कूली बच्चों और युवाओं के लिए विश्वविद्यालय का म्यूजियम और आर्ट गैलरी खुला रहेगा. ताकि वह यहां आकर विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक धरोहर इमारत और म्यूजियम देख सकेंगे. यह म्यूजियम पहली बार जनता के लिए खोला जाएगा.

देखें रिपोर्ट


25 नवंबर को पूरे होंगे एलयू के 100 वर्ष
लखनऊ विश्वविद्यालय 25 नवंबर को अपने गौरवशाली इतिहास के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. जिसको लेकर कैंपस में तैयारियां चल रही है. सबसे खास बात यह है कि शताब्दी वर्ष समारोह पर एलयू में बने एआईएच, जियोलॉजी, जूलॉजी, एंथ्रोलॉलजी और टैगोर लाइब्रेरी समेत अन्य सभी म्यूजियम्स और आर्ट गैलरी को आम लोगों के लिए पहली बार खोला जाएगा.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय का म्यूजियम


स्टीगो डॉन हाथी का दांत बनेगा आकर्षण का केंद्र
एलयू स्थित टैगोर लाइब्रेरी में हजारों साल पुरानी पांडुलिपियों को प्रदर्शनी में रखा जाएगा. ताम्र पत्र जैसी तमाम यादगार चीजें भी गैलरी में सजाई जाएंगी. जियोलॉजी विभाग में 40 हजार साल पुराना स्टीगो डॉन हाथी का दांत मौजूद हैं. यह 3.54 मीटर लंबा है. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के भाषणों का संकलन एक किताब के रूप में टैगोर लाइब्रेरी में मौजूद है. उसे प्रदर्शित किया जाएगा.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय का म्यूजियम
लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह पर कॉमर्स विभाग के ख्याति प्राप्त शिक्षकों की फोटो गैलरी लगाई जाएगी. इनमें स्टूडेंट कई महत्वपूर्ण इनके बारे में जानकारी दी जाएगी. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय के चार म्यूजियम व आर्ट गैलरी लोगों के लिए खोली जाएगी, जिससे छात्र आकर इतिहास की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकें.

लखनऊ: लखनऊ विश्वविद्यालय इस साल अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है. विश्वविद्यालय का शताब्दी वर्ष समारोह धूमधाम से 19 से 25 नवंबर तक आयोजित किया जाएगा. इस दौरान शहर के स्कूली बच्चों और युवाओं के लिए विश्वविद्यालय का म्यूजियम और आर्ट गैलरी खुला रहेगा. ताकि वह यहां आकर विश्वविद्यालय की ऐतिहासिक धरोहर इमारत और म्यूजियम देख सकेंगे. यह म्यूजियम पहली बार जनता के लिए खोला जाएगा.

देखें रिपोर्ट


25 नवंबर को पूरे होंगे एलयू के 100 वर्ष
लखनऊ विश्वविद्यालय 25 नवंबर को अपने गौरवशाली इतिहास के 100 वर्ष पूरे करने जा रहा है. जिसको लेकर कैंपस में तैयारियां चल रही है. सबसे खास बात यह है कि शताब्दी वर्ष समारोह पर एलयू में बने एआईएच, जियोलॉजी, जूलॉजी, एंथ्रोलॉलजी और टैगोर लाइब्रेरी समेत अन्य सभी म्यूजियम्स और आर्ट गैलरी को आम लोगों के लिए पहली बार खोला जाएगा.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय का म्यूजियम


स्टीगो डॉन हाथी का दांत बनेगा आकर्षण का केंद्र
एलयू स्थित टैगोर लाइब्रेरी में हजारों साल पुरानी पांडुलिपियों को प्रदर्शनी में रखा जाएगा. ताम्र पत्र जैसी तमाम यादगार चीजें भी गैलरी में सजाई जाएंगी. जियोलॉजी विभाग में 40 हजार साल पुराना स्टीगो डॉन हाथी का दांत मौजूद हैं. यह 3.54 मीटर लंबा है. जो लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा. देश के पहले राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद के भाषणों का संकलन एक किताब के रूप में टैगोर लाइब्रेरी में मौजूद है. उसे प्रदर्शित किया जाएगा.

etv bharat
लखनऊ विश्वविद्यालय का म्यूजियम
लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी वर्ष समारोह पर कॉमर्स विभाग के ख्याति प्राप्त शिक्षकों की फोटो गैलरी लगाई जाएगी. इनमें स्टूडेंट कई महत्वपूर्ण इनके बारे में जानकारी दी जाएगी. कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने बताया कि विश्वविद्यालय के चार म्यूजियम व आर्ट गैलरी लोगों के लिए खोली जाएगी, जिससे छात्र आकर इतिहास की महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर सकें.
Last Updated : Nov 10, 2020, 4:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.