लखनऊ. राजधानी के सैरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा (Railway Recruitment Board exam) दे रहे मुन्ना भाई को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की जगह दूसरे व्यक्ति द्वारा परीक्षा दी जा रहा थी. बुधवार देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपी के पास से फर्जी प्रवेश पत्र सहित संदिग्ध दस्तावेज बरामद किए गए हैं.
सैरपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी को आईआईएम रोड स्थित परीक्षा केंद्र से गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम दीपक कुमार पुत्र मोहन सिंह है, जो मूलरूप से बिहार का रहने वाला है और लखनऊ में रहकर अभ्यर्थी की जगह परीक्षा दे रहा था. आरोपी के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है. पुलिस को परीक्षा के दौरान अभ्यर्थी की जगह किसी अन्य व्यक्ति द्वारा परीक्षा देने की सूचना मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार किया. जिससे पूछताछ में कई खुलासे हुए हैं. आरोपी ने बताया कि पैसे के लिए वह इस तरह का काम करता है.
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि संभावनाएं हैं कि पहले भी परीक्षाओं में आरोपी ने इस तरीके के काम किये हैं, जिसके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.
यह भी पढ़ें : लखनऊ में छात्रा से छेड़छाड़, आरोपी टीचर पर FIR