लखनऊ: शहर में साफ सफाई को लेकर लापरवाही बरतने के मामले में लखनऊ नगर आयुक्त ने बुधवार को 209 लोगों का चलान किया. इसके साथ ही उन्होंने दो प्राइवेट कम्पनियों पर गंदगी फैलाने के आरोप में भारी जुर्माना लगाया है. वहीं क्षेत्रीय इंजीनियर और सफाई अधिकारियों को नोटिस जारी कर उनसे जवाब तलब किया.
प्रमुख बिंदु-
- नगर आयुक्त ने किया शहर का औचक निरीक्षण
- गंदगी फैलाने के आरोप में 209 लोगों का चालान
- नगर पालिका के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी दिया नोटिस
209 लोगों का चालान, 22 हजार से ज्यादा का जुर्माना वसूला गया
राजधानी लखनऊ को गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए नगर आयुक्त अजय द्विवेदी बुधवार 7 बजे हरदोई रोड पर निरीक्षण के लिए निकले. इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों से समुचित सफाई, कूड़ा निष्कासन, मलवा उठान एवं सैनिटाइजेशन आदि का कार्य करवाया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों को गंदगी होने पर कारण बताओ नोटिस भी जारी किया. इसके साथ ही नगर आयुक्त ने गंदगी फैलाने के आरोप में 209 लोगों का चालान भी किया और उनसे 22 हजार से ज्यादा जुर्माना वसूला.
इसके अलावा नगर आयुक्त ने सफाई में लापरवाही बरतने और गंदगी फैलाने के आरोप में मैसेज सार्क अटैकिंग और लोन सिक्योरिटी सर्विसेज पर भारी जुर्माना भी ठोका है. शरह के औचक निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने पुराने लखनऊ के चौक चौराहे से होते हुए हरदोई रोड तक का निरीक्षण किया. इस दौरान चौक चौराहे पर दूध भंडार, मित्तल भोग मिठाई शॉप और केसरिया ठंडाई नाम से खानपान की दुकानें संचालित कर रहे दुकानदारों के खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की.