ETV Bharat / city

लखनऊ: त्योहार पर करीब 5 करोड़ रुपए के मोबाइल कारोबार की उम्मीद

author img

By

Published : Nov 5, 2020, 11:03 PM IST

Updated : Nov 6, 2020, 5:35 PM IST

कोरोना संकट के कारण देशभर में हुए लॉकडाउन के खत्म होने के बाद अब लोगों का कारोबार फिर से पटरी पर लौटने लगा है. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकल कर खरीदारी भी कर रहे हैं. जिसे देखते हुए इस बार दीपावली और धनतेरस के त्योहार पर व्यापारियों को काफी उम्मीदें है.

मोबाइल की दुकान
मोबाइल की दुकान

लखनऊ: राजधानी में धनतेरस दीपावली के त्योहार को लेकर मोबाइल कारोबारियों में अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है. त्योहारों के सीजन में बड़ी संख्या में ग्राहक मोबाइल फोन की दुकानों पर पहुंच रहे हैं. दुकानों में सौ से डेढ़ सौ ग्राहक प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. ग्राहकों को दुकानदारों व कंपनी की तरफ से दी जा रही स्कीम भी खूब लुभा रही है. व्यापारियों की मानें तो 7000 से लेकर 100000 तक की कीमत के मोबाइल ग्राहकों के उपलब्ध हैं.

ग्राहकों के लिए स्कीम

10000 रुपये से ऊपर के मोबाइल पर उपहार भी बांटे जा रहे हैं. ग्राहकों के लिए कैश बैक, फाइनेंस और गिफ्ट की भी स्कीम रखी गईं है. वहीं ग्राहकों को घर बैठे मोबाइल उपलब्ध कराने की स्कीम भी मौजूद हैं. व्यापारियों की मानें तो पिछले वर्ष 3 दिन में पांच से सात करोड़ रुपए का मोबाइल कारोबार हुआ था. वहीं इस साल भी चार से पांच करोड़ के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है.


5 से 7 दिनों में बढ़ेगी ग्राहकों की संख्या

लोगों में अब कोरोना का खौफ थोड़ा कम हुआ है. लोग मार्केट में निकल रहे हैं. ऐसे में त्योहारी सीजन में लोग मोबाइल खरीदने के लिए काफी संख्या में दुकानों पर पहुंच रहे हैं. अगले 5 से 7 दिन में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रहेगी. ऐसे में मोबाइल कंपनियों के डीलर और दुकानदार दोनों काफी खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि, दीपावली का ये त्योहार बहुत अच्छा जाएगा.

मार्केट की हालत में हो रहा सुधार


शुरुआत में थोड़ा मार्केट डाउन था लेकिन, अब बाजार की हालत सुधर रही है. ग्राहकों के लिए काफी स्कीम्स भी हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि, वो पिछले साल की तरह इस बार भी अच्छा कारोबार कर सकेंगे. व्यापारियों का कहना है कि, ऑनलाइन बाजार में मोबाइल की डिमांड काफी बढ़ी है. ऐसे में हम लोगों ने फ्री होम डिलीवरी भी स्टार्ट कर दी है. साथ ही दो घंटे में ही घर पर डिलीवरी की सुविधा भी कर रखी है.

लॉकडाउन के दौरान घरों में बंद रहने के बाद लोग अब घरों से बाहर निकल रहे हैं. लोग शॉपिंग करने के लिए निकल रहे हैं. दीपावली और धनतेरस का त्योहार आने वाला है. ऐसे में लोग सावधानी के साथ बाजार में खरीदारी कर रहे हैं.

लखनऊ: राजधानी में धनतेरस दीपावली के त्योहार को लेकर मोबाइल कारोबारियों में अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है. त्योहारों के सीजन में बड़ी संख्या में ग्राहक मोबाइल फोन की दुकानों पर पहुंच रहे हैं. दुकानों में सौ से डेढ़ सौ ग्राहक प्रतिदिन पहुंच रहे हैं. ग्राहकों को दुकानदारों व कंपनी की तरफ से दी जा रही स्कीम भी खूब लुभा रही है. व्यापारियों की मानें तो 7000 से लेकर 100000 तक की कीमत के मोबाइल ग्राहकों के उपलब्ध हैं.

ग्राहकों के लिए स्कीम

10000 रुपये से ऊपर के मोबाइल पर उपहार भी बांटे जा रहे हैं. ग्राहकों के लिए कैश बैक, फाइनेंस और गिफ्ट की भी स्कीम रखी गईं है. वहीं ग्राहकों को घर बैठे मोबाइल उपलब्ध कराने की स्कीम भी मौजूद हैं. व्यापारियों की मानें तो पिछले वर्ष 3 दिन में पांच से सात करोड़ रुपए का मोबाइल कारोबार हुआ था. वहीं इस साल भी चार से पांच करोड़ के कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है.


5 से 7 दिनों में बढ़ेगी ग्राहकों की संख्या

लोगों में अब कोरोना का खौफ थोड़ा कम हुआ है. लोग मार्केट में निकल रहे हैं. ऐसे में त्योहारी सीजन में लोग मोबाइल खरीदने के लिए काफी संख्या में दुकानों पर पहुंच रहे हैं. अगले 5 से 7 दिन में दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ रहेगी. ऐसे में मोबाइल कंपनियों के डीलर और दुकानदार दोनों काफी खुश हैं. उन्हें उम्मीद है कि, दीपावली का ये त्योहार बहुत अच्छा जाएगा.

मार्केट की हालत में हो रहा सुधार


शुरुआत में थोड़ा मार्केट डाउन था लेकिन, अब बाजार की हालत सुधर रही है. ग्राहकों के लिए काफी स्कीम्स भी हैं. व्यापारियों को उम्मीद है कि, वो पिछले साल की तरह इस बार भी अच्छा कारोबार कर सकेंगे. व्यापारियों का कहना है कि, ऑनलाइन बाजार में मोबाइल की डिमांड काफी बढ़ी है. ऐसे में हम लोगों ने फ्री होम डिलीवरी भी स्टार्ट कर दी है. साथ ही दो घंटे में ही घर पर डिलीवरी की सुविधा भी कर रखी है.

लॉकडाउन के दौरान घरों में बंद रहने के बाद लोग अब घरों से बाहर निकल रहे हैं. लोग शॉपिंग करने के लिए निकल रहे हैं. दीपावली और धनतेरस का त्योहार आने वाला है. ऐसे में लोग सावधानी के साथ बाजार में खरीदारी कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 6, 2020, 5:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.