ETV Bharat / city

उत्तर प्रदेश में 4 अगस्त तक बरसेंगे बदरा - उत्तर प्रदेश में 4 अगस्त तक बरसेंगे बदरा

मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई को औसत बारिश 9.3 मिली मीटर के सापेक्ष 8.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि लगभग सामान्य है.

etv bharat
उत्तर प्रदेश में 4 अगस्त तक बरसेंगे बदरा
author img

By

Published : Jul 30, 2022, 6:00 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश जारी है. प्रदेश में कुल बारिश जहां 25 जुलाई तक औसत बारिश से 58% कम थी. वहीं, 29 जुलाई को अब यह आंकड़ा घटकर 50% रह गया है. पिछले दो-तीन दिनों से पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश जारी है, जिससे बारिश के रिकॉर्ड में सुधार हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई को औसत बारिश 9.3 मिली मीटर के सापेक्ष 8.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि लगभग सामान्य है.

17 जिलों में हुई जोरदार बारिश
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 33 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य बारिश 6.5 के मुकाबले 407 प्रतिशत ज्यादा है. इसके साथ ही कानपुर में 10.6 मिलीमीटर जो सामान्य से 36% अधिक, लखीमपुर खीरी में 35 मिलीमीटर बारिश जो कि सामान्य से 319 प्रतिशत अधिक, प्रतापगढ़ में 21 मिलीमीटर सामान्य से 46% अधिक, उन्नाव में 24 मिलीमीटर सामान्य से 300% अधिक, आगरा में 14.9 मिलीमीटर सामान्य से 200% अधिक, बिजनौर में 35 मिलीमीटर सामान्य से 223% अधिक, फिरोजाबाद में 20 मिलीमीटर सामान्य से 248% अधिक, गाजियाबाद में 12 मिलीमीटर सामान्य से 329% अधिक, हापुड़ में 7.5 सामान्य से 88% अधिक, ललितपुर में 22 मिलीमीटर सामान्य से 85% अधिक, मैनपुरी में 26 मिलीमीटर सामान्य से 527% अधिक, मेरठ में 35 सामान्य से 547% अधिक, मुजफ्फरनगर में 31.6 मिलीमीटर सामान्य से 263 मिली मीटर अधिक, शामली में 31.5 मिलीमीटर सामान्य से 462% अधिक, सहारनपुर में 13.8 मिलीमीटर सामान्य से 86% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

इसे भी पढ़ेंः देर से आए बदरा...मगर कर दिया झमाझम

44 जिलों में हुई सामान्य बारिश
इसके अलावा अमेठी में 7.9, अयोध्या में 7.4, आजमगढ़ में 6.8, बहराइच में 5, बलिया में 8, बलरामपुर में 1, बांदा में 1, बाराबंकी में 1.3, चंदौली में 2, फर्रुखाबाद में 4.9, फतेहपुर में 3, गोरखपुर में 3.7, हरदोई में 10.7, जौनपुर में 2.5, कानपुर में 2.6, कानपुर देहात में 3.6, लखनऊ में 11.8, मिर्जापुर में 5.5, प्रतापगढ़ में 21, प्रयागराज में 7, रायबरेली में 2.3, संत कबीर नगर में 1.3, सीतापुर में 5, सोनभद्र में 8, सुल्तानपुर में 1, वाराणसी में 15, अलीगढ़ में 2.5, औरैया में 6, बदायूं में 3.5, बागपत में 1, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3 इटावा में 5, ज्योतिबा फुले नगर में 10, झांसी में 5, जालौन में 6, हापुड़ में 7, महामाया नगर में 3, महोबा में 4, मथुरा में 6, मुरादाबाद में 9, पीलीभीत में 1 रामपुर में1, शाहजहांपुर में 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

54 जिलों में हल्की तथा 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी,सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली मुजफ्फरनगर ,बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद,रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में कहीं भारी कहीं हल्की बारिश हो रही है. बारिश आने वाले 4 अगस्त तक जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि बारिश के समय पक्के स्थानों पर शरण ले बारिश के दौरान पेड़ के नीचे या कच्चे मकानों में रहने से बचे. जहां तक हो सके यात्रा कम करें पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करना खतरनाक है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में झमाझम बारिश जारी है. प्रदेश में कुल बारिश जहां 25 जुलाई तक औसत बारिश से 58% कम थी. वहीं, 29 जुलाई को अब यह आंकड़ा घटकर 50% रह गया है. पिछले दो-तीन दिनों से पूरे उत्तर प्रदेश में बारिश जारी है, जिससे बारिश के रिकॉर्ड में सुधार हुआ है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 4 अगस्त तक उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में भारी बारिश होने के साथ ही कुछ इलाकों में हल्की बारिश जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश में 29 जुलाई को औसत बारिश 9.3 मिली मीटर के सापेक्ष 8.6 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि लगभग सामान्य है.

17 जिलों में हुई जोरदार बारिश
शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में 33 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जो कि सामान्य बारिश 6.5 के मुकाबले 407 प्रतिशत ज्यादा है. इसके साथ ही कानपुर में 10.6 मिलीमीटर जो सामान्य से 36% अधिक, लखीमपुर खीरी में 35 मिलीमीटर बारिश जो कि सामान्य से 319 प्रतिशत अधिक, प्रतापगढ़ में 21 मिलीमीटर सामान्य से 46% अधिक, उन्नाव में 24 मिलीमीटर सामान्य से 300% अधिक, आगरा में 14.9 मिलीमीटर सामान्य से 200% अधिक, बिजनौर में 35 मिलीमीटर सामान्य से 223% अधिक, फिरोजाबाद में 20 मिलीमीटर सामान्य से 248% अधिक, गाजियाबाद में 12 मिलीमीटर सामान्य से 329% अधिक, हापुड़ में 7.5 सामान्य से 88% अधिक, ललितपुर में 22 मिलीमीटर सामान्य से 85% अधिक, मैनपुरी में 26 मिलीमीटर सामान्य से 527% अधिक, मेरठ में 35 सामान्य से 547% अधिक, मुजफ्फरनगर में 31.6 मिलीमीटर सामान्य से 263 मिली मीटर अधिक, शामली में 31.5 मिलीमीटर सामान्य से 462% अधिक, सहारनपुर में 13.8 मिलीमीटर सामान्य से 86% अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है.

इसे भी पढ़ेंः देर से आए बदरा...मगर कर दिया झमाझम

44 जिलों में हुई सामान्य बारिश
इसके अलावा अमेठी में 7.9, अयोध्या में 7.4, आजमगढ़ में 6.8, बहराइच में 5, बलिया में 8, बलरामपुर में 1, बांदा में 1, बाराबंकी में 1.3, चंदौली में 2, फर्रुखाबाद में 4.9, फतेहपुर में 3, गोरखपुर में 3.7, हरदोई में 10.7, जौनपुर में 2.5, कानपुर में 2.6, कानपुर देहात में 3.6, लखनऊ में 11.8, मिर्जापुर में 5.5, प्रतापगढ़ में 21, प्रयागराज में 7, रायबरेली में 2.3, संत कबीर नगर में 1.3, सीतापुर में 5, सोनभद्र में 8, सुल्तानपुर में 1, वाराणसी में 15, अलीगढ़ में 2.5, औरैया में 6, बदायूं में 3.5, बागपत में 1, बरेली में 1, बुलंदशहर में 3 इटावा में 5, ज्योतिबा फुले नगर में 10, झांसी में 5, जालौन में 6, हापुड़ में 7, महामाया नगर में 3, महोबा में 4, मथुरा में 6, मुरादाबाद में 9, पीलीभीत में 1 रामपुर में1, शाहजहांपुर में 8 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई।

54 जिलों में हल्की तथा 24 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी,सीतापुर, बाराबंकी, सहारनपुर, शामली मुजफ्फरनगर ,बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद,रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर इसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम वैज्ञानिक डॉ. जेपी गुप्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में मानसून सक्रिय है. जिसके कारण उत्तर प्रदेश के सभी इलाकों में कहीं भारी कहीं हल्की बारिश हो रही है. बारिश आने वाले 4 अगस्त तक जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश के आइसोलेटेड स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान सभी लोगों को सलाह दी जाती है कि बारिश के समय पक्के स्थानों पर शरण ले बारिश के दौरान पेड़ के नीचे या कच्चे मकानों में रहने से बचे. जहां तक हो सके यात्रा कम करें पहाड़ी क्षेत्रों में यात्रा करना खतरनाक है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.