ETV Bharat / city

लखनऊ: अल्पसंख्यक छात्रों को मोदी सरकार का तोहफा, उलमा ने की छात्रों से ये अपील

केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश के हर साल एक करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया था. सरकार के इस कदम को ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने सरकार के इस कदम को स्वागत योग्य बताया है.

अल्पसंख्यक छात्रों को मोदी सरकार का तोहफा.
author img

By

Published : Aug 21, 2019, 11:34 PM IST

लखनऊ: भारत सरकार की ओर से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप की तिथियों का ऐलान हो गया है. साल 2019-20 के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के छात्र 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं पोस्ट मैट्रिक के छात्र 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने सरकार के इस कदम को स्वागत योग्य बताया है.

अल्पसंख्यक छात्रों को मोदी सरकार का तोहफा.

सरकार के कदम को सराहा
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा बढ़ाए गए इस कदम को अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए बेहतरीन कदम बताया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे देश और दुनिया की तरक्की संभव है. ऐसे में मौलाना खालिद ने छात्र-छात्राओं से भी अपील की है कि सरकार की इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतर भविष्य बनाएं. इसके साथ ही मौलाना खालिद राशिद ने कहा कि सरकार की ऐसी योजनाएं अल्पसंख्यक छात्र और छात्राओं के लिए काफी अहमियत रखती है.

एक करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में दोबारा सरकार बनाने के बाद सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतने की बात कही थी. जिस पर अमल करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश के हर साल एक करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया था. अब उसको अमलीजामा पहनाने के लिए कवायद भी शुरू हो गई है, जिसके चलते अल्पसंख्यक छात्र और छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की तिथियों का ऐलान हो गया है.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अल्पसंख्यक छात्र और छात्राओं के लिए भी छात्रवृत्ति दिए जाने के बंदोबस्त किए हैं, जिससे कोई भी छात्र शिक्षा के क्षेत्र में पीछे न रहने पाए.

लखनऊ: भारत सरकार की ओर से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप की तिथियों का ऐलान हो गया है. साल 2019-20 के लिए प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के छात्र 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. वहीं पोस्ट मैट्रिक के छात्र 31 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप को लेकर ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने सरकार के इस कदम को स्वागत योग्य बताया है.

अल्पसंख्यक छात्रों को मोदी सरकार का तोहफा.

सरकार के कदम को सराहा
मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा बढ़ाए गए इस कदम को अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए बेहतरीन कदम बताया है. उन्होंने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है, जिससे देश और दुनिया की तरक्की संभव है. ऐसे में मौलाना खालिद ने छात्र-छात्राओं से भी अपील की है कि सरकार की इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतर भविष्य बनाएं. इसके साथ ही मौलाना खालिद राशिद ने कहा कि सरकार की ऐसी योजनाएं अल्पसंख्यक छात्र और छात्राओं के लिए काफी अहमियत रखती है.

एक करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में दोबारा सरकार बनाने के बाद सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतने की बात कही थी. जिस पर अमल करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश के हर साल एक करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया था. अब उसको अमलीजामा पहनाने के लिए कवायद भी शुरू हो गई है, जिसके चलते अल्पसंख्यक छात्र और छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की तिथियों का ऐलान हो गया है.

गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बार जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के अल्पसंख्यक छात्र और छात्राओं के लिए भी छात्रवृत्ति दिए जाने के बंदोबस्त किए हैं, जिससे कोई भी छात्र शिक्षा के क्षेत्र में पीछे न रहने पाए.

Intro:भारत सरकार की ओर से अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय के तहत दी जाने वाली स्कॉलरशिप की तिथियों का ऐलान हो गया है साल 2019-20 के लिए प्री मैट्रिक स्कॉलरशिप के छात्र 15 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं तो वही पोस्ट मैट्रिक और मेरिट कम मींस के छात्र 31अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं वहीं केंद्र सरकार की इस स्कीम के तहत पहली बार एक करोड़ अल्पसंख्यक छात्र और छात्राओं को दी जाने वाली स्कॉलरशिप को लेकर बड़े मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के सदस्य मौलाना खालिद राशिद फिरंगी महली ने सरकार के इस कदम को स्वागत योग्य बताया है और देश के सभी छात्रों से सरकार की स्कीम के तहत आवेदन करने की अपील करी है।


Body:मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने शिक्षा के क्षेत्र में सरकार द्वारा बढ़ाए गए इस कदम को अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के लिए बेहतरीन कदम बताते हुए कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे देश और दुनिया की तरक्की संभव है ऐसे में मौलाना खालिद ने छात्र-छात्राओं से भी अपील करी है कि सरकार की इस योजना के तहत ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाकर शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतर भविष्य बनाएं। इसके साथ ही मौलाना खालिद राशिद ने कहा कि सरकार की ऐसी योजनाएं अल्पसंख्यक छात्र और छात्राओं के लिए काफी अहमियत रखती है।

बाइट- मौलाना खालिद राशिद, मुस्लिम धर्मगुरु

बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में दोबारा सरकार बनाने के बाद सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास जीतने की बात कही थी जिस पर अमल करते हुए केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने देश के हर साल एक करोड़ अल्पसंख्यक छात्रों को स्कॉलरशिप देने का ऐलान किया था अब उसको अमलीजामा पहनाने के लिए कवायद भी शुरू हो गई है जिसके चलते अल्पसंख्यक छात्र और छात्राओं को मिलने वाली छात्रवृत्ति की तिथियों का ऐलान हो गया है।


Conclusion:गौरतलब है कि केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने इस बार जम्मू कश्मीर और लद्दाख के अल्पसंख्यक छात्र और छात्राओं के लिए भी छात्रवृत्ति दिए जाने के बंदोबस्त किए हैं जिससे कोई भी छात्र शिक्षा के क्षेत्र में पीछे ना रहने पाए जिसको मुस्लिम धर्मगुरु ने भी सरकार को सराहा है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.