लखनऊ: अलीगंज थाना अंतर्गत हल्दीराम कंपनी की फर्जी वेबसाइट बनाकर फ्रेंचाइजी के नाम पर ठगी करने का मामला सामने आया है. साइबर क्राइम टीम और अलीगंज पुलिस ने दो अभियुक्तों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त राकेश कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद और मुकेश कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी थाना गांधी मैदान पटना के रहने वाले हैं. इन्होंने ठगी के लिए हल्दीराम की फर्जी वेबसाइट बनाई थी.
अलीगंज सेक्टर के रहने वाले दीपक दुलानी ने हल्दीराम की फ्रेंचाइजी लेने के लिए गूगल पर कंपनी के बारे में खोजबीन की थी. उन्होंने हल्दीराम कंपनी की वेबसाइट देखकर फ्रेंचाइजी के लिए दिए गए ऑप्शन के माध्यम से आवेदन किया था. उनके पास अनजान नंबर से फोन आया था. फोन करने वाले शख्स ने खुद को हल्दीराम कंपनी का अधिकारी बताया. इसके बाद फ्रेंचाइजी की सिक्योरिटी मनी के नाम पर 3.15 लाख रुपये खाते में ट्रांसफर करवा लिए. इसके बाद उनसे और रुपये मांगे.
ये भी पढ़ें- सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के लॉकर से लाखों के जेवरात गायब, अधिकारियों के हाथ पैर फूले
व्यापारी के मना करने पर रुपये वापसी के नाम पर 44 हजार रुपए की उसने मांग की थी. शक होने पर दीपक ने 21 दिसंबर 2021 को अलीगंज थाने में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. उसी संबंध में क्राइम ब्रांच की टीम ने पटना निवासी राकेश कुमार और मुकेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इनके पास से एक लैपटॉप, 5 फोन और 55 हजार रुपये नगद बरामद किये गये.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप