लखनऊ: बढ़ती गर्मी को देखते हुए लखनऊ के जिलाधिकारी ने 8वीं तक के सभी स्कूलों को खोलने और बंद करने का समय बदल दिया है. स्कूल जाने वाले बच्चों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. जिला प्रशासन ने इस वजह से स्कूलों के समय को बदलने का फैसला किया. यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू करने के निर्देश दिए गए हैं.
लखनऊ डीएम अभिषेक प्रकाश के आदेश के मुताबिक समस्त परिषदीय अशासकीय सहायता प्राप्त और प्राइवेट विद्यालयों के साथ ही प्री प्राइमरी से लेकर कक्षा 8 तक सभी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय गर्मी की छुट्टियां शुरू होने तक सुबह 7.30 बजे से 1.30 बजे तक संचालित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ें- कोरोना के बार-बार बदलते स्वरूप को लेकर सरकार सतर्क: सीएम योगी
स्कूल आने वाले छात्र-छात्राएं सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक ही स्कूल में उपस्थित रहेंगे. आदेश का पालन नहीं करने वाले स्कूलों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप