लखनऊ: राजधानी स्थित पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में तैनात बाबू की लाश मिलने से हड़कंप मच गया. जानकारी के अनुसार, बुधवार को बाबू की मौत के वक्त उसके साथ दो अन्य साथी भी मौजूद थे. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक बाबू के दोस्तों के मुताबिक, अचानक गश खाकर गिरने से उनके दोस्त की मौत हो गई. जबकि, मृतक की पत्नी ने हत्या की आशंका जताई है.
हजरतगंज इंस्पेक्टर अखिलेश कुमार मिश्र ने बताया कि पीडब्ल्यूडी में बाबू के पद पर तैनात विपिन सिंह की बुधवार देर रात लाश मिली थी. मौके पर फोरेंसिक की टीम को बुलाकर जांच की गई. वहीं, लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इंस्पेक्टर के मुताबिक, बाबू के साथ काम करने वाले आकाश और मुकेश ने बताया कि रात को काम खत्म कर घर के लिए निकल रहे थे. तभी अचानक विपिन गश खाकर जमीन पर गिर गया और थोड़ी देर में ही उसने दम तोड़ दिया. इसके बाद कार्यालय के सुरक्षा गार्ड, परिजनों और पुलिस को सूचना दी गई.
ये भी पढ़ें- एलडीए की मोहान रोड योजना में 8 हजार गरीबों को मिलेगा फ्लैट, सितंबर में शुरू होगा निर्माण
मृतक की पत्नी सपना ने बताया कि रात को काफी देर तक जब विपिन घर नहीं पहुंचे तो उन्होंने विपिन को कॉल की. जब फोन नहीं उठा तो साथियों को फोन किया. इसके बाद घटना की जानकारी हुई. उन्होंने कहा कि उन्हें शक है कि उनके पति की हत्या की गई है. इस घटना में उनके दोनों साथियों की ही भूमिका संदिग्ध है. सूत्रों के मुताबिक, मृतक विपिन अपने साथियों के साथ ही पीडब्ल्यूडी मुख्यालय में ही शराब पी रहे थे. मौके पर एक शराब और पानी की बोतल पड़ी हुई थी. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है. हालांकि, पुलिस की तरफ से इस मामलें में अब कोई बयान जारी नहीं किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप