लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ शहर के हालात बारिश से बदतर हो गए हैं. बारिश ने नगर निगम अधिकारियों की सीवर सफाई अभियान की पोल खोल दी है. शहर के हर इलाके में जलभराव की समस्या बनी हुई है. सड़कों पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है. गाड़िया डूब गई हैं. वहीं, लोगों के घरों का सामान जल भराव से पानी में तैर रहा है.
इसकी हकीकत कुछ घंटो से हो रही बारिश ने खोल दी है. बारिश के बीच नगर निगम की व्यवस्थाओं के कारण जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित हुआ है. शहर के हालात अस्त व्यस्त हो गए हैं. हर तरफ त्राहि त्राहि मची हुई है. लोग जलभराव से परेशान हैं.
इसे भी पढ़े-तेज बारिश से जगह-जगह जलभराव, कई इलाकों में बिजली गुल
हजरतगंज, नरही, सिविल, गोमती नगर, इंदिरा नगर, निशात गंज, कश्मीरी मोहल्ला, अकबरी गेट, याहियागंज, रूमी गेट, चारबाग के तमाम इलाक़े, राजाजीपुरम, छुइयापुरवा, जानकीपुरम, महानगर फातिमा, खदरा, जीवन प्लाजा, विजय खंड, विपुल खंड, विभूति खंड, कंचना बिहारी मार्ग, आशियाना,
चौक चौराहा से लेकर ठाकुर गंज, बालागंज, डुबग्गा, शास्त्री नगर, खजुआ, राजेंद्र नगर, मोती नगर की कालोनियों से लेकर गली मोहल्ले पूरी तरह से जलभराव से जूझ रहे है. इससे जन जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.
यह भी पढ़े-हल्की बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, सड़कों पर भरा लबालब पानी