ETV Bharat / city

स्वास्थ्य सुविधाओं में लखनऊ ने लगाई छलांग, हासिल की तीसरी रैंक - उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक

स्वास्थ्य सुविधाओं में लखनऊ ने 12वें पायदान से तीसरी रैंक हासिल की है. प्रदेश में पहले नम्बर पर गाजियाबाद और दूसरे स्थान पर बागपत है. अस्पताल में उपलब्ध 14 बिन्दुओं पर सर्वे कराया गया है.

स्वास्थ्य विभाग
स्वास्थ्य विभाग
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 11:14 PM IST

लखनऊ : स्वास्थ्य सुविधाओं में लखनऊ ने लंबी छलांग लगाई है. 12वें पायदान से लखनऊ ने तीसरी रैंक हासिल की है. प्रदेश में पहले नम्बर पर गाजियाबाद और दूसरे स्थान पर बागपत है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मई की रिपोर्ट जारी की है.

हर माह प्रदेश में जिलेवार अस्पतालों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सर्वे कराया जाता है. लखनऊ में मरीजों के इलाज से लेकर दवाएं, जांच, टीकाकरण व मरीजों के नोटिफिकेशन मामलों में काफी सुधार आया है. साफ-सफाई की व्यवस्था भी पहले से बेहतर हुई है. मरीज संतुष्ट मिले हैं. अस्पताल में उपलब्ध 14 बिन्दुओं पर सर्वे कराया गया है.

100 फीसदी अंक मिले : सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण व टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. गर्भवती महिलाओं के प्रसव से पूर्व सभी जांचें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मुहैया कराई जा रही हैं. सभी की एचआईवी जांच कराई जा रही है. इसकी निगरानी बढ़ा दी गई है.

लगातार सुधार रहे हालात : सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार आ रहा है. उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक लगातार योजनाओं की निगरानी कर रहे हैं. अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. फरवरी में लखनऊ 53वें स्थान पर था. मार्च में 13वें व अप्रैल में 12वें स्थान पर रहा.

ये भी पढ़ें : एम्बुलेंस में हुई देरी, डिप्टी सीएम ने खुद फ्लीट से मरीज को पहुंचाया अस्पताल

माल-मोहनलालगंज टॉप पर : जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में माल और मोहनलालगंज ने शानदार काम किया है. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवाएं पहले से दुरुस्त की हैं. भर्ती मरीजों को भी बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है. माल में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारी मरीजों की सेवा में जुटे हैं.

लखनऊ : स्वास्थ्य सुविधाओं में लखनऊ ने लंबी छलांग लगाई है. 12वें पायदान से लखनऊ ने तीसरी रैंक हासिल की है. प्रदेश में पहले नम्बर पर गाजियाबाद और दूसरे स्थान पर बागपत है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मई की रिपोर्ट जारी की है.

हर माह प्रदेश में जिलेवार अस्पतालों में मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सर्वे कराया जाता है. लखनऊ में मरीजों के इलाज से लेकर दवाएं, जांच, टीकाकरण व मरीजों के नोटिफिकेशन मामलों में काफी सुधार आया है. साफ-सफाई की व्यवस्था भी पहले से बेहतर हुई है. मरीज संतुष्ट मिले हैं. अस्पताल में उपलब्ध 14 बिन्दुओं पर सर्वे कराया गया है.

100 फीसदी अंक मिले : सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि बच्चों के सम्पूर्ण टीकाकरण व टीबी मरीजों के नोटिफिकेशन में 100 फीसदी अंक हासिल किए हैं. गर्भवती महिलाओं के प्रसव से पूर्व सभी जांचें सरकारी अस्पतालों में मुफ्त मुहैया कराई जा रही हैं. सभी की एचआईवी जांच कराई जा रही है. इसकी निगरानी बढ़ा दी गई है.

लगातार सुधार रहे हालात : सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार सुधार आ रहा है. उप मुख्यमंत्री व स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक लगातार योजनाओं की निगरानी कर रहे हैं. अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं. फरवरी में लखनऊ 53वें स्थान पर था. मार्च में 13वें व अप्रैल में 12वें स्थान पर रहा.

ये भी पढ़ें : एम्बुलेंस में हुई देरी, डिप्टी सीएम ने खुद फ्लीट से मरीज को पहुंचाया अस्पताल

माल-मोहनलालगंज टॉप पर : जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि मरीजों को बेहतर इलाज मुहैया कराने की दिशा में माल और मोहनलालगंज ने शानदार काम किया है. ओपीडी से लेकर इमरजेंसी सेवाएं पहले से दुरुस्त की हैं. भर्ती मरीजों को भी बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है. माल में डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ और कर्मचारी मरीजों की सेवा में जुटे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.