लखनऊ: काकोरी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लखनऊ पुलिस ने रविवार को व्यापारी के साथ हुई 25 लाख की लूट के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. इसके पास से i10 ग्रांड कार, एक तमंचा और कारतूस, 25 लाख के जेवरात और 1.40 लाख रुपये नकद बरामद किए गए.
उन्होंने हरदोई वापस जाने के लिए एक निजी गाड़ी किराए पर ली. दुबग्गा पहुंचने पर ड्राइवर ने व्यापारी चंद्र प्रकाश गुप्ता से कहा कि उसको गाड़ी में हवा भरवानी है और उनको नीचे उतार दिया. इसके बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया. जब ड्राइवर वापस नहीं आया, तो व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ के लिए टीम बनायी और छानबीन शुरू कर दी.
एडीसीपी ने बताया कि ड्राइवर ने झूठ बोलकर व्यापारी को गाड़ी से नीचे उतारा था. इसके बाद वो जेवरात और नकदी लेकर फरार हो गया. आरोपी के लोकेशन की जानकारी मिली. आरोपी को लूटे गए जेवरात और नकदी के साथ गिरफ्तार कर लिया. आरोपी की पहचान पिंटू उर्फ मानवेंद्र प्रताप सिंह के रूप में हुई है. ये हरदोई का रहने वाला है. पुलिस लखनऊ और हरदोई के थानों में इसके आपराधिक इतिहास की जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने आरोपी मानवेंद्र प्रताप सिंह को जेल भेज दिया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप