ETV Bharat / city

मोमिन खातून ने सूरज संग मंदिर में लिए सात फेरे, खायी साथ जीने की कसम - सम्मो माता मंदिर

अतरौलिया क्षेत्र में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना कर प्रेमी के साथ सात फेरे लिये और अपना जीवन साथी चुना. इस दौरान प्रेमी युगल के परिजन व अन्य लोग विवाह में शामिल हुये. परिजनों ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया.

मंदिर में रचाई शादी
मंदिर में रचाई शादी
author img

By

Published : Jul 14, 2022, 9:03 PM IST

Updated : Jul 15, 2022, 2:41 PM IST

आजमगढ़ : प्रेमी युगल के सामने अक्सर मजहब की दीवारें आड़े आ जाती हैं. लेकिन जिले में प्यार करने वालों को धर्म की दीवार रोक न सकी. ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र में सामने आया है. जहां एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना कर प्रेमी के साथ सात फेरे लिये और अपना जीवन साथी चुना. इस दौरान प्रेमी युगल के परिजन व अन्य लोग विवाह में शामिल हुये. परिजनों ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया.

प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी

अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह निवासी सूरज दो वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्रेम हो गया. दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो वह चोरी छिपे मिलने लगे. कुछ दिनों बाद इस बात की जानकारी युवती के घरवालों को हुई. जिसके बाद लड़की के परिजन ऐतराज करने लगे. वहीं इस बात की जानकारी लड़के के घरवालों को हुई.

बताया जा रहा है कि इस दौरान युवती के घरवालों ने मुस्लिम धर्म अपना कर शादी करने की बात कही. इस बात से युवती ने इनकार कर दिया. इसी बीच प्रेमी युगल ने धर्म की दीवार को तोड़ने का फैसला किया. गुरूवार को प्रेमी युगल ने जिले के सम्मो माता मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी की. शादी के दौरान प्रेमी युगल के परिजन मौजूद रहे. मंदिर परिसर में आए परिजनों ने दोनों वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें : एलडीए की प्रबंध नगर योजना 15 साल से कागजों में, जानिये क्या आ रही दिक्कत?

परिजनों ने बताया कि उनके लड़के ने मुस्लिम युवती से शादी की है. शादी सम्मो माता मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से हुई है. वहीं सूरज ने बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. किसी तरह के दबाव में शादी नहीं की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

आजमगढ़ : प्रेमी युगल के सामने अक्सर मजहब की दीवारें आड़े आ जाती हैं. लेकिन जिले में प्यार करने वालों को धर्म की दीवार रोक न सकी. ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ के अतरौलिया क्षेत्र में सामने आया है. जहां एक मुस्लिम युवती ने हिंदू धर्म अपना कर प्रेमी के साथ सात फेरे लिये और अपना जीवन साथी चुना. इस दौरान प्रेमी युगल के परिजन व अन्य लोग विवाह में शामिल हुये. परिजनों ने नवदंपत्ति को आशीर्वाद दिया.

प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई शादी

अतरौलिया क्षेत्र के खानपुर फतेह निवासी सूरज दो वर्ष पहले हैदरपुर खास गांव की एक मुस्लिम लड़की मोमिन खातून से प्रेम हो गया. दोनों का प्यार जब परवान चढ़ा तो वह चोरी छिपे मिलने लगे. कुछ दिनों बाद इस बात की जानकारी युवती के घरवालों को हुई. जिसके बाद लड़की के परिजन ऐतराज करने लगे. वहीं इस बात की जानकारी लड़के के घरवालों को हुई.

बताया जा रहा है कि इस दौरान युवती के घरवालों ने मुस्लिम धर्म अपना कर शादी करने की बात कही. इस बात से युवती ने इनकार कर दिया. इसी बीच प्रेमी युगल ने धर्म की दीवार को तोड़ने का फैसला किया. गुरूवार को प्रेमी युगल ने जिले के सम्मो माता मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से शादी की. शादी के दौरान प्रेमी युगल के परिजन मौजूद रहे. मंदिर परिसर में आए परिजनों ने दोनों वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

ये भी पढ़ें : एलडीए की प्रबंध नगर योजना 15 साल से कागजों में, जानिये क्या आ रही दिक्कत?

परिजनों ने बताया कि उनके लड़के ने मुस्लिम युवती से शादी की है. शादी सम्मो माता मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज से हुई है. वहीं सूरज ने बताया कि दोनों ने अपनी मर्जी से शादी की है. किसी तरह के दबाव में शादी नहीं की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Jul 15, 2022, 2:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.