ETV Bharat / city

साधन सहकारी समिति के सचिव से लाखों की लूट, बदमाश फरार

शुक्रवार को बदमाशों ने साधन सहकारी समिति के सचिव से करीब तीन लाख की लूट की और फरार हो गये. इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से मामले की जानकारी ली. इस दौरान कप्तान ने सीओ व जांच टीमों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया.

माल थाना
माल थाना
author img

By

Published : Aug 5, 2022, 10:35 PM IST

लखनऊ : राजधानी में बेखौफ बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला माल थाना क्षेत्र में सामने आया. शुक्रवार को बदमाशों ने साधन सहकारी समिति के सचिव से करीब तीन लाख की लूट की और फरार हो गये. इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से मामले की जानकारी ली. इस दौरान कप्तान ने सीओ व जांच टीमों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


साधन सहकारी समिति खंडसरा के सचिव कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन की खाद बीज की बिक्री हुई थी. शुक्रवार को वह दिन में करीब 1 बजे एकाउंटेंट वीरेन्द्र कुमार शर्मा के साथ बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. इस दौरान उनके पास करीब 2 लाख 96 हजार 296 रुपये थे. जगतीखेड़ा के पास पीछे से अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आ गये. बदमाश गाड़ी रुकवाकर रुपये से भरा बैग छीन लिया और गाड़ी को धक्का दे दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी.

पीड़ित का आरोप है कि घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार कुमार सिंह बदमाशों को पकड़ने के बजाये पीड़ित से ही सवाल कर परेशान करने लगे. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व अन्य लोगों ने जब पुलिस पर दबाव बनाया तब जाकर इंस्पेक्टर ने थाने आकर तहरीर देने की बात कही.
यह भी पढ़ें : पुलिस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की पूर्व आईपीएस अधिकारी की मांग खारिज
वहीं पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने घटना का रिक्रिएशन कराया व जांच टीमों को निर्देश दिए.

लखनऊ : राजधानी में बेखौफ बदमाश घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही एक मामला माल थाना क्षेत्र में सामने आया. शुक्रवार को बदमाशों ने साधन सहकारी समिति के सचिव से करीब तीन लाख की लूट की और फरार हो गये. इंस्पेक्टर ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित से मामले की जानकारी ली. इस दौरान कप्तान ने सीओ व जांच टीमों के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.


साधन सहकारी समिति खंडसरा के सचिव कमलेश कुमार सिंह ने बताया कि दो दिन की खाद बीज की बिक्री हुई थी. शुक्रवार को वह दिन में करीब 1 बजे एकाउंटेंट वीरेन्द्र कुमार शर्मा के साथ बैंक में पैसे जमा करने जा रहे थे. इस दौरान उनके पास करीब 2 लाख 96 हजार 296 रुपये थे. जगतीखेड़ा के पास पीछे से अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन बदमाश आ गये. बदमाश गाड़ी रुकवाकर रुपये से भरा बैग छीन लिया और गाड़ी को धक्का दे दिया. उन्होंने बताया कि घटना की सूचना पुलिस को दी.

पीड़ित का आरोप है कि घटनास्थल पर पहुंचे इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार कुमार सिंह बदमाशों को पकड़ने के बजाये पीड़ित से ही सवाल कर परेशान करने लगे. मौके पर उपस्थित ग्रामीणों व अन्य लोगों ने जब पुलिस पर दबाव बनाया तब जाकर इंस्पेक्टर ने थाने आकर तहरीर देने की बात कही.
यह भी पढ़ें : पुलिस के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने की पूर्व आईपीएस अधिकारी की मांग खारिज
वहीं पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ह्रदेश कुमार ने घटना का रिक्रिएशन कराया व जांच टीमों को निर्देश दिए.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.