ETV Bharat / city

खास इलाकों में डेढ़ सौ फ्लैट्स खरीदने का मौका दे रहा लखनऊ विकास प्राधिकरण, जानिए क्या हैं दाम

राजधानी के खास इलाकों में फ्लैट खरीदने का मौका लखनऊ विकास प्राधिकरण (Lucknow Development Authority) दे रहा है. नौ सितंबर तक बुकिंग होगी. जिसमें खासतौर पर गोमती नगर में 25, 00000 से लेकर डेढ़ करोड़ रुपये मूल्य के फ्लैट लाटरी के माध्यम से लखनऊ विकास प्राधिकरण बेच रहा है.

Etv Bharat
फ्लैट
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 2:13 PM IST

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण बड़ी स्कीम लाया है. इस योजना में मंगलवार से बुकिंग शुरू हो गई है. लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार, नेहरू एंक्लेव और सीजी सिटी में फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) एक और शानदार मौका दे रहा है. गोमती नगर विस्तार स्थित सरयू अपार्टमेंट को छोड़कर अन्य के खाली 150 फ्लैटों के लिए यह पंजीकरण होंगे. इसके बाद लॉटरी होगी.

एलडीए के वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के मुताबिक, विस्तार के बेतवा, सतलज, राप्ती, अलकनंदा, गंगा, कावेरी, ग्रीनवुड वनस्थली अपार्टमेंट, शिप्रा, गोमती नगर में नेहरू एंक्लेव व तिलक मार्ग हजरतगंज के धेनुमती अपार्टमेंट में 2 और 3 बीएचके के फ्लैट खाली हैं.

etv bharat
दाम

इसे भी पढ़ेंः प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा ग्रामीणों को घर में मिलेगा शुद्ध पेयजल

9 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण किए जाएंगे, जिसमें फ्लैटों की कीमत का 5% से 10 प्रतिशत धनराशि जमा करके आप बुकिंग करा सकते हैं. फ्लैट्स की संख्या के मुकाबले आवेदन अधिक होने की दशा में लॉटरी की जाएगी और लॉटरी के उपरांत जिन भाग्यशाली लोगों का नाम निकलेगा उनको फ्लैट आवंटित कर दिए जाएंगे. 18 किस्तों में इन फ्लैटों का भुगतान लिया जाएगा. जो लोग चाहेंगे उनको आसानी से होम लोन भी बैंकों के जरिए मिल सकेगा.

इसके अलावा, पहले फ्लोर के फ्लैट के लिए तीन फीसदी ज्यादा रकम एलडीए के खाते में जमा करनी होगी. बहुमंजिला फ्लैटों के शिप्रा, ग्रीनवुड, वनस्थली अपार्टमेंट, गोमतीनगर में लिए भी अतिरिक्त चार्ज देना होगा. इससे पहले एलडीए ने फ्लैट लेने वाले आवेदकों के लिए नई पहल शुरू की थी. एलडीए के खाली फ्लैट्स की बुकिंग ऑनलाइन शुरू होगी. लोग घर बैठे ही फ्लैट्स की बुकिंग कर सकेंगे.

त्रिपाठी ने बताया कि यह सभी फ्लाइट रेडी टू मूव है. ताकि लोगों को आवंटन के तुरंत बाद में कबजा मिल जाएगा. इसके अलावा इन फ्लैटों में अधिकांश में जीएसटी भी देय नहीं होगी. क्योंकि इनका निर्माण जीएसटी लागू होने से पहले किया जा चुका था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: प्रदेश की राजधानी में रहने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है. फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण बड़ी स्कीम लाया है. इस योजना में मंगलवार से बुकिंग शुरू हो गई है. लखनऊ के गोमतीनगर विस्तार, नेहरू एंक्लेव और सीजी सिटी में फ्लैट खरीदने के इच्छुक लोगों को लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) एक और शानदार मौका दे रहा है. गोमती नगर विस्तार स्थित सरयू अपार्टमेंट को छोड़कर अन्य के खाली 150 फ्लैटों के लिए यह पंजीकरण होंगे. इसके बाद लॉटरी होगी.

एलडीए के वीसी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के मुताबिक, विस्तार के बेतवा, सतलज, राप्ती, अलकनंदा, गंगा, कावेरी, ग्रीनवुड वनस्थली अपार्टमेंट, शिप्रा, गोमती नगर में नेहरू एंक्लेव व तिलक मार्ग हजरतगंज के धेनुमती अपार्टमेंट में 2 और 3 बीएचके के फ्लैट खाली हैं.

etv bharat
दाम

इसे भी पढ़ेंः प्रदेश के एक करोड़ से ज्यादा ग्रामीणों को घर में मिलेगा शुद्ध पेयजल

9 सितंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण किए जाएंगे, जिसमें फ्लैटों की कीमत का 5% से 10 प्रतिशत धनराशि जमा करके आप बुकिंग करा सकते हैं. फ्लैट्स की संख्या के मुकाबले आवेदन अधिक होने की दशा में लॉटरी की जाएगी और लॉटरी के उपरांत जिन भाग्यशाली लोगों का नाम निकलेगा उनको फ्लैट आवंटित कर दिए जाएंगे. 18 किस्तों में इन फ्लैटों का भुगतान लिया जाएगा. जो लोग चाहेंगे उनको आसानी से होम लोन भी बैंकों के जरिए मिल सकेगा.

इसके अलावा, पहले फ्लोर के फ्लैट के लिए तीन फीसदी ज्यादा रकम एलडीए के खाते में जमा करनी होगी. बहुमंजिला फ्लैटों के शिप्रा, ग्रीनवुड, वनस्थली अपार्टमेंट, गोमतीनगर में लिए भी अतिरिक्त चार्ज देना होगा. इससे पहले एलडीए ने फ्लैट लेने वाले आवेदकों के लिए नई पहल शुरू की थी. एलडीए के खाली फ्लैट्स की बुकिंग ऑनलाइन शुरू होगी. लोग घर बैठे ही फ्लैट्स की बुकिंग कर सकेंगे.

त्रिपाठी ने बताया कि यह सभी फ्लाइट रेडी टू मूव है. ताकि लोगों को आवंटन के तुरंत बाद में कबजा मिल जाएगा. इसके अलावा इन फ्लैटों में अधिकांश में जीएसटी भी देय नहीं होगी. क्योंकि इनका निर्माण जीएसटी लागू होने से पहले किया जा चुका था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.