ETV Bharat / city

लखीमपुर खीरी हिंसा: अभियुक्त आशीष मिश्रा ने दाखिल की जमानत याचिका, हाईकोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब - ashish mishra files bail application in high court

लखीमपुर खीरी हिंसा के मुख्य अभियुक्त आशीष मिश्रा ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच (Lucknow bench of Allahabad High Court) में जमानत याचिका दाखिल की. अदालत ने राज्य सरकार से एक हफ्ते में जवाब मांगा है.

आशीष मिश्र की जमानत याचिका पर सुनवाई
आशीष मिश्र की जमानत याचिका पर सुनवाई
author img

By

Published : Nov 29, 2021, 10:54 PM IST

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्र ने जमानत याचिका दाखिल की है. याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुए न्यायालय ने राज्य सरकार को एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की एकल पीठ ने आशीष मिश्रा की याचिका पर दिया. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत इसके पूर्व सत्र अदालत से खारिज हो चुकी है. इसके बाद उसने हाईकोर्ट की शरण ली है.

ये भी पढ़ें- कानपुर में रेप पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया, खुले आम घूम रहा आरोपी

सोमवार को हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए राज्य सरकार को एक हफ्ते का समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई 10 दिन बाद होगी. किसानों का एक समूह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा के खिलाफ तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहा था, तभी लखीमपुर खीरी में एक एसयूवी (कार) ने चार किसानों को कुचल दिया. इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक की कथित तौर पर पीट कर हत्या कर दी, जबकि हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में लखीमपुर खीरी हिंसा के आरोपी आशीष मिश्र ने जमानत याचिका दाखिल की है. याचिका पर सोमवार को सुनवाई करते हुए न्यायालय ने राज्य सरकार को एक सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है.

यह आदेश न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की एकल पीठ ने आशीष मिश्रा की याचिका पर दिया. उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत इसके पूर्व सत्र अदालत से खारिज हो चुकी है. इसके बाद उसने हाईकोर्ट की शरण ली है.

ये भी पढ़ें- कानपुर में रेप पीड़ित ने बच्चे को जन्म दिया, खुले आम घूम रहा आरोपी

सोमवार को हाईकोर्ट ने जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए राज्य सरकार को एक हफ्ते का समय दिया है. मामले की अगली सुनवाई 10 दिन बाद होगी. किसानों का एक समूह उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की यात्रा के खिलाफ तीन अक्टूबर को प्रदर्शन कर रहा था, तभी लखीमपुर खीरी में एक एसयूवी (कार) ने चार किसानों को कुचल दिया. इससे गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने भाजपा के दो कार्यकर्ताओं और एक चालक की कथित तौर पर पीट कर हत्या कर दी, जबकि हिंसा में एक स्थानीय पत्रकार की भी मौत हो गई.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.