लखनऊ : कहते हैं अभाव में ही व्यक्ति की सही पहचान होती है. यह व्यक्ति को तराशते हैं. अभावों में सफलता की राह तलाशते लखनऊ के सरोजनीनगर स्थित क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के 12वीं (up Board exam result) के छात्र तरुण डोभाल और 10वीं की सुधा की भी कहानी कुछ ऐसी ही है. मुश्किलों और अभावों के बीच यह होनहार अपनी सफलता की कहानी लिख रहे हैं.
पिता ने ट्यूशन देकर पढ़ाया : क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज के 12वीं के छात्र तरुण डोभाल ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट (12वीं) की परीक्षा में 85.8 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं. हिन्दी में 93, गणित में 94 जैसे अंकों के साथ यह सफलता पाई है. तरुण के पिता मधुसुदन डोभाल पेशे से टीचर हैं. उन्होंने घर-घर जाकर ट्यूशन पढ़ाया और उसी कमाई से बेटे की पढ़ाई करा रहे हैं. मां मीना डोभाल घर संभालती हैं. तरुण कहते हैं कि घर की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी. वह खुद कुछ काम करके घर को सपोर्ट करना चाहते थे, लेकिन परिवारजनों ने रोक दिया. तरुण आगे इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं. वह कहते हैं कि आर्थिक स्थिति ठीक न होने के कारण पैरेंट्स फिलहाल रोक रहे हैं. किसी तरह से प्रयास करके वह एक साल बाद सही, लेकिन वह इंजीनियरिंग की पढ़ाई जरूर करेंगे.
पिता का साया उठा, बहन ने संभाली जिम्मेदारी : लखनऊ के क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज सरोजनीनगर की छात्रा सुधा ने यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में 83.50 प्रतिशत अंकों के साथ सफलता हासिल की है. सुधा के पिता राधे श्याम का देहांत 2021 में हो गया था. घर की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं पर थी. वह अपने पीछे मां सोनू कुमारी और दो बेटियों को छोड़ गए. पिता के जाने के बाद बड़ी बहन सुमन कुमारी ने सारी जिम्मेदारी संभाली. बीएससी की पढ़ाई के साथ घर चलाने के लिए प्राइवेट नौकरी शुरू कर दी. सुधा कहती हैं कि वह अपनी मां और बहन को सपोर्ट करना चाहती हैं. गणित के साथ आगे की पढ़ाई करनी है और सरकारी अफसर बनकर मां और बहन को सपोर्ट करना है.
ये भी पढ़ें : UP Board result 2022: इंटर का रिजल्ट घोषित, दिव्यांशी बनीं यूपी टॉपर
इन्हें मिले 80 फीसद से अधिक अंक : लखनऊ के क्रिएटिव कॉन्वेंट कॉलेज से हाईस्कूल की परीक्षा में 26 और इंटरमीडिएट की परीक्षा में 24 छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. चेयरमैन योगेन्द्र सचान ने बताया कि सभी छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. हाईस्कूल में अपेक्षा यादव ने 85.67 प्रतिशत, सुधा कुमार ने 83.5 प्रतिशत, अदिति शर्मा ने 82.1 प्रतिशत और जाह्नवी ने 81.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. 12वीं में तरुण डोभाल ने 85.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप