लखनऊ : परिचालनात्मक (आप्रेशनल) कारणों से रेलवे प्रशासन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन व शार्ट ओरिजिनेशन करेगा. इसके चलते कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित होगा. इसके अलावा रेलवे प्रशासन पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल के हरिनगर एवं चमुआ स्टेशन पर नाॅन इंटरलाॅक कार्य कराएगा. इसके कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जा रहा है.
इन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन : टनकपुर से एक जुलाई से 31 अगस्त तक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलने वाली 15074 टनकपुर-सिगरौंली एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी चोपन से सिंगरौंली के मध्य निरस्त रहेगी. वहीं टनकपुर से दो जुलाई से 30 अगस्त तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार, शनिवार और रविवार को चलने वाली 15076 टनकपुर-शक्तिनगर एक्सप्रेस चोपन स्टेशन पर शार्ट टर्मिनेट होगी. यह गाड़ी चोपन से शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी.
इन ट्रेनों का शार्ट ओरिजिनेशन : सिंगरौली से दो जुलाई से एक सितम्बर तक प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार व शनिवार को चलने वाली 15073 सिगरौंली-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन से चलाई जाएगी. यह गाड़ी चोपन-सिगरौंली के मध्य निरस्त रहेगी. वहीं शक्तिनगर से तीन जुलाई से 31 अगस्त तक प्रत्येक सोमवार, बुधवार, शुक्रवार व रविवार को चलने वाली 15075 शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस चोपन से चलाई जाएगी. यह गाड़ी चोपन से शक्तिनगर के मध्य निरस्त रहेगी.
इसके अलावा 05356 मैलानी-बहराइच अनारक्षित विशेष गाड़ी पांच जुलाई से 30 सितम्बर तक मैलानी से 7.20 बजे चलकर भीराखेरी से 07.46 बजे, पलियां कला से 08.09 बजे, दुधवा से 08.30 बजे, बेलरायां से 09.37 बजे, तिकुनिया से 09.52 बजे, खैरतिया बांध रोड से 10.04 बजे, मंझरा पूरब से 10.24 बजे, बिछिया से 10.58 बजे, निषानगाढ़ा से 11.21 बजे, मुर्तिहा से 11.40 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 12.03 बजे, मिहिनपुरवा से 12.34 बजे, गाय घाट हाल्ट से 12.44 बजे, रायबोझा से 13.10 बजे, नानपारा से 14.10 बजे, मटेरा से 14.42 बजे और रिसिया से दोपहर 15.19 बजे छूटकर शाम चार बजे बहराइच पहुंचेगी.
05355 बहराइच-मैलानी अनारक्षित विशेष ट्रेन छह जुलाई से एक अक्टूबर तक बहराइच से सुबह 10 बजे प्रस्थान करेगी. जिसके बाद ट्रेन रिसिया से 10.24 बजे, मटेरा से 10.48 बजे, नानपारा से 11.35 बजे, रायबोझा से 11.59 बजे, गाय घाट हाल्ट से 12.09 बजे, मिहिनपुरवा से 12.29 बजे, ककरहा रेस्ट हाउस से 12.53 बजे, मुर्तिहा से 13.30 बजे, निषानगाढ़ा से 13.49 बजे, बिछिया से 14.12 बजे, मंझरा पूरब से 14.46 बजे, खैरतिया बांध रोड से 15.05 बजे, तिकुनिया से 15.20 बजे, बेलरायां से 15.37 बजे, दुधवा से 16.44 बजे, पलिया कलां से 17.05 बजे और भीराखेरी से शाम 17.27 बजे छूटकर 17.50 बजे मैलानी पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें : केएमसी भाषा विश्वविद्यालय में 15 और नेशनल पीजी कॉलेज में 5 जुलाई तक भर सकते हैं दाखिले के फॉर्म
यह ट्रेनें रहेंगी निरस्त : गोरखपुर से एक जुलाई को चलने वाली 05096 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. नरकटियागंज से एक जुलाई को चलने वाली 05095 नरकटियागंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. वहीं गोरखपुर से एक जुलाई को चलने वाली 05498 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. नरकटियागंज से एक व दो जुलाई को चलने वाली 05497 नरकटियागंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. इसके अलावा गोरखपुर से एक जुलाई को चलने वाली 05450 गोरखपुर-नरकटियागंज विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी. वहीं नरकटियागंज से एक जुलाई को चलने वाली 05449 नरकटियागंज-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप