लखनऊ: गुरुवार से राजधानी लखनऊ के पुलिस मुख्यालय में पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन शुरू किया जा रहा है. पुलिस साइंस कांग्रेस का उद्घाटन लेफ्टिनेंट गवर्नर पांडुचेरी किरण बेदी करेंगी. समापन कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. उत्तर प्रदेश में 22 वर्ष बाद पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन किया जा रहा है.
2 दिन तक चलेगा कार्यक्रम
- आज किरण बेदी लखनऊ के सिग्नेचर बिल्डिंग पहुंचकर पुलिस साइंस कांग्रेस कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगी.
- 2 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम में तमाम शिक्षाविद स्कॉलर्स और पुलिस के अधिकारी आयोजित होने वाले सेशन में हिस्सा लेंगे.
- कार्यक्रम के पहले दिन गुरुवार को किये जाने वाले 3 सेशनों में देश के जाने माने लोग अपनी प्रेजेंटेशन देंगे.
- पहला सेशन 'रिफॉर्म्स इन पुलिस: चैलेंज इज द फील्ड लेवल एंड रिक्वायर्ड मेजर्स' विषय पर आयोजित होगा.
- दूसरा सेशन 'फॉरेंसिक साइंस रिसोर्स आफ ग्रीटिंग एंड इफेक्टिव यूज इन इन्वेस्टिगेशन' विषय पर आयोजित होगा.
- तीसरा सेशन 'सेफ्टी ऑफ वूमेन एंड चिल्ड्रन फ्लैश इनीशिएटिव्स एंड डिविडेंड्स विषय पर आयोजित किया जाएगा.
- दूसरे दिन भी 3 सेशन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जाने-माने लोग शिरकत करेंगे.
- पुलिस साइंस कांग्रेस की शुरुआत 1960 में बिहार से की गई थी.
- 22 साल पहले यूपी को पुलिस साइंस कांग्रेस की मेजबानी करने का मौका मिला था.
- कार्यक्रम के दौरान छह सेशन होंगे, जिसमें पेपर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें- यूपी में आयोजित पुलिस साइंस कांग्रेस का उद्घाटन करेंगी किरण बेदी
यह हमारे लिए गर्व की बात है कि पुलिस साइंस कांग्रेस का आयोजन उत्तर प्रदेश में किया जा रहा है. इस कांग्रेस में पुलिस विभाग में विज्ञान के प्रयोग और नई टेक्नोलॉजी से पुलिसिंग को बेहतर बनाने पर चर्चा की जाएगी. पुलिस साइंस कांग्रेस में हिस्सा लेने के लिए 66 प्रतिभागियों ने नामांकन किया है.
ओपी सिंह, डीजीपी , उत्तर प्रदेश