लखनऊ: उत्तर प्रदेश सूचना विभाग में तैनात अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर अब अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी को मुख्यमंत्री ऑफिस से सम्बद्ध किया गया है.
मुख्यमंत्री दफ्तर से अंशुमान राम त्रिपाठी को अपर निदेशक सूचना के साथ-साथ सीएम ऑफिस में मुख्यमंत्री से जुड़े प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी दी गयी है. यह आदेश मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने जारी किया. अंशुमान राम त्रिपाठी अब सरकार की योजनाओं, मुख्यमंत्री से जुड़े फैसले और सरकार के कामकाज के प्रचार प्रसार की जिम्मेदारी संभालेंगे.
वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से जुड़े शासकीय फैसले, विभागों की योजनाएं समीक्षा बैठक सहित अन्य तरह के फैसलों की जानकारी मीडिया को अधिक व्यवस्थित तरीके से देंगे. अभी तक यह काम शासन के अफसर करते थे.
ये भी पढ़ें-CM योगी ने 34 इंस्पेक्टर को दिया तोहफा, प्रमोशन पाकर बने डिप्टी एसपी
शासन के वरिष्ठ अफसरों का कहना है कि योगी सरकार के कामकाज के प्रचार प्रसार की अपर निदेशक स्तर के अधिकारी की सीधी मॉनिटरिंग कराने का आदेश सीएम योगी ने दिया था. इसके बाद अपर निदेशक सूचना अंशुमान राम त्रिपाठी को यह बड़ी जिम्मेदारी दी गयी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप