गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश में बारिश संबंधित हादसों में एक दिन में 18 लोगों की मौत
महाराष्ट्र, गुजरात और मध्य प्रदेश में वर्षा के कारण हुए हादसों में छह बच्चों समेत कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई. अधिकारियों के मुताबिक हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया. मुंबई और उसके उपनगरों में मंगलवार सुबह भारी बारिश हुई.
कांग्रेस ने सरकार पर न्यायपालिका में हस्तक्षेप करने, धमकाने, प्रभाव जमाने का लगाया आरोप
नई दिल्ली: कांग्रेस ने मंगलवार को सरकार पर न्यायपालिका के प्रति उसके दृष्टिकोण को लेकर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘हस्तक्षेप, धमकाने और प्रभाव जमाने’ तथा लोकतंत्र के महत्वपूर्ण स्तंभ को ‘नुकसान पहुंचाने और अधीन करने’ का प्रयास किया जा रहा है. कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक सिंघवी ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ये दुर्भाग्य से इस सरकार के प्रतीक चिह्न बन गए हैं, जो निंदनीय है.
एलएसी पर यथास्थिति बदलने के एकतरफा प्रयास बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे: जयशंकर
तिरुवनंतपुरम: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को भारत-चीन सीमा विवाद पर कड़ा रुख अख्तियार करते हुए कहा कि वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर यथास्थिति को बदलने के किसी भी एकतरफा प्रयास को ‘बर्दाश्त’ नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मौजूदा समस्या 1962 में रणनीतिक क्षेत्रों पर चीन द्वारा कब्जा किए जाने का नतीजा है.
यूपी: लखनऊ में जिम ट्रेनर की मां को पिटबुल ने नोंचकर मार डाला
लखनऊ: कैसरबाग के बंगाली टोला निवासी सुशीला त्रिपाठी (82) को उनके घर में पल रहे पिटबुल ने मंगलवार सुबह नोंचकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था. परिजनों ने उनको इलाज के लिए बलरामपुर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी मौत हो गई. अस्पतालकर्मियों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मंगलवार देर शाम को शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया.
स्वास्थ्य विभाग के बाद अब PWD में तबादलों की होगी जांच, सीएम योगी ने दिए आदेश
उत्तर प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के बाद अब PWD में ट्रांसफर में अनियमितताओं को लेकर सीएम योगी सख्त नज़र आ रहे हैं. उन्होंने तबादलों की जांच के आदेश दे दिए हैं. APC मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में यह जांच होगी.
उन्नाव: ई-रिक्शे पर मरीज को ग्लूकोज चढ़ाने का वीडियो वायरल
उन्नाव: जिले में स्वास्थ्य सेवाओं का बुरा हाल है. सीएचसी पुरवा का एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें ई-रिक्शा पर उपचार किया जा रहा है. वहीं, सीएचसी परिसर के बाहर एक बच्चे का इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि एक मरीज बुखार और दूसरा पेट दर्द से पीड़ित सीएचसी पहुंचा था. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया.
Mudiya Purnima Mela 2022: मथुरा के मुड़िया पूर्णिमा मेले में उमड़ा जनसैलाब, गोवर्धन परिक्रमा की
मथुरा: गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन में राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला चल रहा है. दूरदराज से लाखों की संख्या में श्रद्धालु सातकोसीय परिक्रमा लगाने के लिए गोवर्धन पहुंचे हैं. मंगलवार देर रात से ही श्रद्धालुओं का जनसैलाब परिक्रमा के लिए उमड़ पड़ा. 21 किमी. क्षेत्र में श्रद्धालुओं की मानव श्रृंखला देखी जा रही है. जिला प्रशासन का अनुमान है कि आज गुरु पूर्णिमा के अवसर पर श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ेगी. 15 जुलाई तक मुड़िया मेला चलेगा.
गुरु पूर्णिमा विशेष: बेमिसाल है गोरक्षपीठ की गुरु-शिष्य परंपरा, CM योगी भी गुरुजनों के समक्ष झुकाते हैं शीश
गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज यानी बुधवार को गोरक्ष पीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ सुबह शिव अवतारी गुरु गोरखनाथ की विधि विधान से पूजा करेंगे. इसके पश्चात परिक्रमा पथ में गणेश, काली, काल भैरव और भगवान नटराज की भी पूजा कर शंकर जी के मंदिर में वह जाएंगे और वहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करेंगे.
सावन में महंगे हो गए 'बाबा विश्वनाथ', सोमवार को दर्शन-पूजन के लिए श्रद्धालुओं को चुकाने होंगे ज्यादा रुपये
वाराणसी स्थित श्रीकाशी विश्वनाथ के दर्शन के लिए अगर आप सावन महीने में आते हैं तो बाबा विश्वनाथ के दर्शन के साथ यहां होने वाली आरती और विशेष पूजा में शामिल होने के लिए आपको अब ज्यादा जेब ढीली करनी पड़ेगी, क्योंकि विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की तरफ से यहां पर होने वाले पूजा-पाठ रुद्राभिषेक आरती एवं सुगम दर्शन के टिकट दर में बढ़ोतरी कर दी गई है.
गोटबाया के पहुंचने पर मालदीव के लोग बोले- हम श्रीलंका के लोगों के साथ
श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे बुधवार को इस्तीफे के आधिकारिक घोषणा से पहले देश छोड़ चुके हैं. गोटबाया राजपक्षे मंगलवार देर रात मालदीव पहुंच गए. गोटबाया राजपक्षे ने राष्ट्रपति पद से इस्तीफा देने के पहले परिवार समेत खुद के लिए सुरक्षा मांगी थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप