लखनऊ: राजधानी में दिवाली की रात कई इलाकों में आग का कहर देखने को मिला. पुराने लखनऊ के थाना सहादतगंज में कैम्पल रोड स्तिथ हरि सिंह के फार्म पर बनी कबाड़ की गोदाम में देर रात भीषण आग लग गई. आग लगने से गोदाम में रखा प्लास्टिक का सामान जल कर खाक हो गया.
हरि सिंह फार्म पर जूली नामक व्यक्ति की कोल्ड ड्रिंक की एजंसी के पास कबाड़ का बड़ा गोदाम है. गोदाम में कूड़े से बीनी हुई पॉलीथिन की आढ़त और प्लास्टिक के सामान का भी गोदाम है. इस गोदाम में देर रात अचानक आग लग गई. देखते ही देखते गोदाम में मौजूद प्लास्टिक और पॉलीथिन ने भीषण आग पकड़ ली, जिसके चलते तेज लपटें और धुंआ उठता देख लोगों ने पुलिस के साथ दमकल विभाग को इसकी सूचना दी. दमकल विभाग की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर गोदाम में लगी भीषण आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें- रायबरेली: पटाखा बाजार में लगी आग, दो झुलसे