लखनऊ: आज लोकभवन में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने अपने विभाग के सौ दिवस के रिपोर्ट कार्ड को पेश किया. आईटी विभाग के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा है कि यूपी में नए विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों को शुरू करने का काम तेजी से किया जा रहा है.
उच्च शिक्षा मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने प्रेसवार्ता में कहा कि विभाग की ओर से निर्धारित सौ दिनों के लक्ष्यों को प्राप्त कर लिया गया है, जिसके तहत प्रदेश में महाविद्यालयों और विश्वविद्यालयों की स्थापना का काम तेजी से हो रहा है.
उन्होंने कहा कि नए विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए दी जाने वाली परमिशन को सरल, सहज करने का काम किया जा रहा है. राजकीय महाविद्यालयों में 172 पदों पर प्रोफेसर की पदोन्नति की जा चुकी है. अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में 422 एसोसिएट प्रोफेसर को प्रोफेसर बनाया गया है. निजी विश्वविद्यालयों की स्थापना के लिए प्रक्रिया को सरल करते हुए ऑनलाइन पोर्टल बनाया गया है.
यह भी पढ़ें: स्कूल में शिक्षिका ने छात्र के मुंह में डाली छड़ी, निलंबित
मथुरा और ग्रेटर नोएडा में यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए मंजूरी दी जा चुकी है. प्रदेश में ई लर्निंग पार्क की स्थापना और चार राजकीय महाविद्यालयों का काम पूरा कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि आईटी विभाग की ओर से निवेशकों को प्रेरित किया गया है, जिसके तहत 20 हजार करोड़ के निवेश का अनुमोदन किया जा चुका है. मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय ने कहा कि आगरा, गौतमबुद्धनगर, सोनभद्र, मैनपुरी बिजनौर में र्स्टाटअप इको सिस्टम के विकास के लिए अनुमोदन किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप