ETV Bharat / city

लखीमपुर खीरी हिंसा: आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई, जवाब दाखिल करने के SIT को मिला दो हफ्ते का समय - lakhimpur news in hindi

इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के आरोपी आशीष मिश्रा की जमानत याचिका पर हुई सुनवाई. एसआईटी ने जवाब दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट से दो हफ्ते का मांगा समय. अब 6 जनवरी को होगी जमानत को लेकर सुनवाई.

आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई
आशीष मिश्रा की जमानत पर सुनवाई
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 7:06 PM IST

लखनऊ: एसआईटी की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष जानकारी दी गई कि लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence Case) मामले में कई प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जाने अभी बाकी हैं. लिहाजा उसे दो सप्ताह का समय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए दिया जाए. हाईकोर्ट ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया. इस मामले में अगली सुनवाई के लिए मामले को 6 जनवरी को सूचीबद्ध करने का आदेश इलाहाबाद होईकोर्ट ने दिया.

यह आदेश न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की एकल पीठ ने आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर पारित किया. शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता वीके शाही ने न्यायालय को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के 17 नवम्बर 2021 के आदेश के अनुपालन में इस मामले में एसआईटी का पुर्नगठन किया गया था.

साथ ही एसआईटी को जांच तेजी से पूरी करके चार्जशीट दाखिल करनी है. अपर महाधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार जांच चल रही है. इस मामले में बड़ी संख्या में प्रत्यक्षदर्शियों के बयान अभी लिये जाने हैं.

ये भी पढ़ें- शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर सीएम योगी पहुंचे, 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद का किया ऐलान

इस आधार पर एसआईटी ने दो सप्ताह का समय देने की मांग की थी. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड मामले में मंत्री पुत्र की जमानत याचिका जनपद न्यायालय ने खारिज कर दी थी. इसके बाद उसने हाईकोर्ट की शरण ली है. उसकी जमानत याचिका पर 29 नवम्बर को सुनवाई करते हुए न्यायालय ने राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था. इस पर शुक्रवार तक एसआईटी जवाब नहीं दाखिल कर सकी थी. अब एसआईटी 6 जनवरी को हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ: एसआईटी की ओर से इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष जानकारी दी गई कि लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence Case) मामले में कई प्रत्यक्षदर्शियों के बयान दर्ज किए जाने अभी बाकी हैं. लिहाजा उसे दो सप्ताह का समय गृह राज्य मंत्री के पुत्र आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर जवाब दाखिल करने के लिए दिया जाए. हाईकोर्ट ने इस अनुरोध को स्वीकार कर लिया. इस मामले में अगली सुनवाई के लिए मामले को 6 जनवरी को सूचीबद्ध करने का आदेश इलाहाबाद होईकोर्ट ने दिया.

यह आदेश न्यायमूर्ति करुणेश सिंह पवार की एकल पीठ ने आशीष मिश्रा उर्फ मोनू की जमानत याचिका पर पारित किया. शुक्रवार को मामले की सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अपर महाधिवक्ता वीके शाही ने न्यायालय को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के 17 नवम्बर 2021 के आदेश के अनुपालन में इस मामले में एसआईटी का पुर्नगठन किया गया था.

साथ ही एसआईटी को जांच तेजी से पूरी करके चार्जशीट दाखिल करनी है. अपर महाधिवक्ता ने न्यायालय को बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश के अनुसार जांच चल रही है. इस मामले में बड़ी संख्या में प्रत्यक्षदर्शियों के बयान अभी लिये जाने हैं.

ये भी पढ़ें- शहीद विंग कमांडर पृथ्वी सिंह चौहान के घर सीएम योगी पहुंचे, 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद का किया ऐलान

इस आधार पर एसआईटी ने दो सप्ताह का समय देने की मांग की थी. लखीमपुर खीरी के तिकुनिया कांड मामले में मंत्री पुत्र की जमानत याचिका जनपद न्यायालय ने खारिज कर दी थी. इसके बाद उसने हाईकोर्ट की शरण ली है. उसकी जमानत याचिका पर 29 नवम्बर को सुनवाई करते हुए न्यायालय ने राज्य सरकार को जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था. इस पर शुक्रवार तक एसआईटी जवाब नहीं दाखिल कर सकी थी. अब एसआईटी 6 जनवरी को हाईकोर्ट में जवाब दाखिल करना है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.