लखनऊ: एनआईए की विशेष जज शिवानी जायसवाल ने आतंकी गतिविधियों में शामिल अभियुक्तों मुशीरुद्दीन, मिनहाज अहमद और मोहम्मद मोईद की डिस्चार्ज अर्जी पर सुनवाई के लिए 10 मई की तारीख तय की है. कोर्ट ने उस रोज सभी अभियुक्तों को पेश करने का आदेश भी दिया है.
बुधवार को विशेष अदालत के समक्ष अभियुक्तों की ओर से दाखिल इस अर्जी पर एनआईए ने आपत्ति दाखिल करने के लिए समय की मांग की थी. हालांकि 12 अप्रैल को विशेष अदालत ने इस मामले में मुशीरुद्दीन, मिनहाज और मोहम्मद मोईद के साथ ही अभियुक्त शकील और मुस्तकीम के खिलाफ भी आरोप तय करने के लिए 20 अप्रैल की तारीख तय की थी.
एनआईए के विशेष लोक अभियोजक एमके सिंह के मुताबिक 5 जनवरी, 2022 को इन सभी अभियुक्तों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल हुआ था. इसके मुताबिक अभियुक्त 15 अगस्त से पूर्व उत्तर प्रदेश के विभिन्न संवेदनशील स्थानों पर आतंकवादी घटना को अंजाम देने वाले थे. एनआईए ने विवेचना के दौरान इस मामले में एक दूसरे मुल्जिम तौहीद अहमद शाह को गिरफ्तार किया और उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा था. इसके खिलाफ विवेचना अभी जारी है.
ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने दिया पुरोहित कल्याण बोर्ड गठित करने का आदेश
11 जुलाई, 2021 को इस मामले की एफआईआर एटीएस के निरीक्षक सुशील कुमार सिंह ने थाना एटीएस में दर्ज कराई थी. एटीएस ने उसी रोज अभियुक्त मिनहाज और मुसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था. इनके पास से बारुद के साथ प्रेशर कुकर बम, डेटोनेटर, 32 बोर का एक पिस्टल, चार जिन्दा कारतूस, पोटैशियम परमैगनेट और मोबाइल आदि बरामद हुए थे. 15 जुलाई को मुल्जिम शकील, मो. मुईद व मुस्तकीम को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. इसके बाद मामले की विवेचना एनआईए को सौंप दी गई थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप