बाराबंकी : रामनगर के पूर्व बीजेपी विधायक शरद अवस्थी ने शुक्रवार को बुढ़वल शुगर मिल को लेकर प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि बुढ़वल शुगर मिल के लिए 50 करोड़ की धन राशि की घोषणा की गई है. इसका शिलान्यास व भूमि पूजन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जल्द से जल्द किया जाएगा.
उन्होंने कहा कि बुढ़वल शुगर मिल की प्रक्रिया शुरू होने के बाद किसानों को गन्ना बेचने और पैदावार करने में कोई समस्या नहीं होगी. साथ ही बेरोजगारों को रोजगार का अवसर भी मिलेगा. क्षेत्र का विकास होगा. उन्होंने कहा कि सूरतगंज ब्लाक के हेतमापुर पुल की भी 2024 तक घोषणा कर दी जाएगी.
ये भी पढ़ें : मास्टर प्लानः कर्ज देकर बेरोजगारी का मर्ज भगाएगी योगी सरकार
किसानों ने बताया कि बीजेपी की सरकार बनने के बाद लोगों को काफी उम्मीदें थीं. बुढ़वल शुगर मिल निर्माण होने से किसानों की समस्याओं का समाधान होगा. 50 करोड़ की धनराशि की घोषणा के बाद से किसानों में खुशी की लहर है. इसको लेकर किसानों ने मुख्यमंत्री व पूर्व विधायक को धन्यवाद कहा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप