ETV Bharat / city

ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारियां तेज, जानिए टॉप टेन प्रोजेक्ट में हैं कौन-कौन से सेक्टर - Prime Minister Narendra Modi

योगी आदित्यनाथ सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारियां तेज हो गईं हैं. तीन जून को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
author img

By

Published : May 13, 2022, 3:43 PM IST

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारियां तेज हो गईं हैं. तीन जून को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहेंगे. शासन स्तर पर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. साथ ही टॉप टेन प्रोजेक्ट में कई विभागों को शामिल किया गया है. मुख्य रूप से जीबीसी थ्री में टॉप टेन प्रोजेक्ट में छह प्रोजेक्ट आईटी और इलेक्ट्रानिक विभाग के शामिल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, आईटी और इलेक्ट्रानिक के सबसे ज्यादा 20 हजार करोड़ के 14 प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया जाएगा. इसके अंतर्गत 11 सौ करोड़ की लागत से पीलीभीत में बेकर्स खमीर और यमुना एक्सप्रेस वे पर 953 करोड़ की लागत से फिल्म प्रोडक्शन प्लांट लगाया जाएगा. इसी तरह जालौन और कानपुर देहात में आठ सौ करोड़ की लागत से दो सोलर प्रोजेक्ट, सोनभद्र में 600 करोड़ की लागत से सीमेंट फैक्ट्री स्थापित की जाएगी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गौतमबुद्धनगर में 17 हजार करोड़ के चार डेटा सेंटर साथ ही नोएडा में 2186 करोड़ रुपए का माइक्रो साॅफ्ट आईटी में निवेश करेगी. पिछले पांच साल प्रदेश में आईटी और इलेक्ट्रानिक के क्षेत्र में 45 हजार करोड़ रुपये के निवेश से 65 परियोजनाएं लगाई हैं. इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2,66,413 युवाओं को रोजगार मिला है.

इसके अलावा जीबीसी थ्री में टॉप टेन प्रोजेक्ट में पहले नंबर पर एनआईडीपी प्राइवेट लिमिटेड, हीरानंदानी ग्रुप के साथ-साथ 9134 करोड़ से ग्रेटर नोएडा में डेटा सेंटर को शामिल किया गया है. इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गौतमबुद्धनगर में 17 हजार करोड़ के चार डेटा सेंटर लगाए जाएंगे. इसी तरह सोनभद्र में सीमेंट फैक्ट्री, जालौन और कानपुर देहात में सोलर प्रोजेक्ट लग रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार 11 सौ करोड़ की लागत से पीलीभीत में बेकर्स खमीर प्लांट और यमुना एक्सप्रेस-वे पर 953 करोड़ की लागत से फिल्म प्रोडक्शन प्लांट भी तैयार होगा. इसी तरह जालौन और कानपुर देहात में आठ सौ करोड़ की लागत से दो सोलर प्रोजेक्ट और सोनभद्र में 600 करोड़ की लागत से सीमेंट फैक्ट्री लग रही है.

ये भी पढ़ें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 14-15 मई को लखनऊ में रहेंगे, कार्यकर्ताओं के साथ होगा मंथन

अगले दो वर्षों में 11 मंडलों में शुरू होंगे आईटी पार्क : लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में प्रदेश के हर मंडल में एक आईटी पार्क की स्थापना का वादा किया गया था. इसे लेकर काम चल रहा है. फिलहाल, तीन आईटी पार्क्स मेरठ, प्रयागराज और कानपुर में क्रियाशील हैं और चार आईटी पार्क आगरा, गोरखपुर, वाराणसी और बरेली में स्थापना प्रक्रियाधीन हैं. इसके अलावा अन्य 11 मंडलों में आईटी पार्क अगले दो वर्षों में शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

लखनऊ : योगी आदित्यनाथ सरकार की ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-3 की तैयारियां तेज हो गईं हैं. तीन जून को राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में तीसरी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित की जाएगी. इसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. इस अवसर पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई महत्वपूर्ण लोग उपस्थित रहेंगे. शासन स्तर पर इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. साथ ही टॉप टेन प्रोजेक्ट में कई विभागों को शामिल किया गया है. मुख्य रूप से जीबीसी थ्री में टॉप टेन प्रोजेक्ट में छह प्रोजेक्ट आईटी और इलेक्ट्रानिक विभाग के शामिल हुए हैं.

जानकारी के अनुसार, आईटी और इलेक्ट्रानिक के सबसे ज्यादा 20 हजार करोड़ के 14 प्रोजेक्ट का भूमि पूजन किया जाएगा. इसके अंतर्गत 11 सौ करोड़ की लागत से पीलीभीत में बेकर्स खमीर और यमुना एक्सप्रेस वे पर 953 करोड़ की लागत से फिल्म प्रोडक्शन प्लांट लगाया जाएगा. इसी तरह जालौन और कानपुर देहात में आठ सौ करोड़ की लागत से दो सोलर प्रोजेक्ट, सोनभद्र में 600 करोड़ की लागत से सीमेंट फैक्ट्री स्थापित की जाएगी. नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गौतमबुद्धनगर में 17 हजार करोड़ के चार डेटा सेंटर साथ ही नोएडा में 2186 करोड़ रुपए का माइक्रो साॅफ्ट आईटी में निवेश करेगी. पिछले पांच साल प्रदेश में आईटी और इलेक्ट्रानिक के क्षेत्र में 45 हजार करोड़ रुपये के निवेश से 65 परियोजनाएं लगाई हैं. इससे प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 2,66,413 युवाओं को रोजगार मिला है.

इसके अलावा जीबीसी थ्री में टॉप टेन प्रोजेक्ट में पहले नंबर पर एनआईडीपी प्राइवेट लिमिटेड, हीरानंदानी ग्रुप के साथ-साथ 9134 करोड़ से ग्रेटर नोएडा में डेटा सेंटर को शामिल किया गया है. इसी तरह नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गौतमबुद्धनगर में 17 हजार करोड़ के चार डेटा सेंटर लगाए जाएंगे. इसी तरह सोनभद्र में सीमेंट फैक्ट्री, जालौन और कानपुर देहात में सोलर प्रोजेक्ट लग रहे हैं. अधिकारियों के अनुसार 11 सौ करोड़ की लागत से पीलीभीत में बेकर्स खमीर प्लांट और यमुना एक्सप्रेस-वे पर 953 करोड़ की लागत से फिल्म प्रोडक्शन प्लांट भी तैयार होगा. इसी तरह जालौन और कानपुर देहात में आठ सौ करोड़ की लागत से दो सोलर प्रोजेक्ट और सोनभद्र में 600 करोड़ की लागत से सीमेंट फैक्ट्री लग रही है.

ये भी पढ़ें : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह 14-15 मई को लखनऊ में रहेंगे, कार्यकर्ताओं के साथ होगा मंथन

अगले दो वर्षों में 11 मंडलों में शुरू होंगे आईटी पार्क : लोक कल्याण संकल्प पत्र 2022 में प्रदेश के हर मंडल में एक आईटी पार्क की स्थापना का वादा किया गया था. इसे लेकर काम चल रहा है. फिलहाल, तीन आईटी पार्क्स मेरठ, प्रयागराज और कानपुर में क्रियाशील हैं और चार आईटी पार्क आगरा, गोरखपुर, वाराणसी और बरेली में स्थापना प्रक्रियाधीन हैं. इसके अलावा अन्य 11 मंडलों में आईटी पार्क अगले दो वर्षों में शुरू करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.