लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मछुआ समाज के कल्याण के लिए सरकार पूरी ईमानदारी से काम कर रही है. एक झूठ को बार-बार दोहराया जा रहा है. मछुआरों के लिए भाजपा की कल्याण सिंह सरकार ने भी काम किया था. उनको मछली पालन, बालू खनन का ठेका दिया जाता था. मगर, न्यायालय और NGT जो भी आदेश करते हैं, उनका पालन भी सरकार करती है. इसमें ठेकों को लेकर कुछ प्रतिबंध लगाए गए हैं. उन्होंने कहा कि यह बात झूठ है कि सपा सरकार ने यह आरक्षण शुरू किया था. योजनाओं के लाभ से ही भाजपा सरकार फिर से सत्ता में आई है.
विधान परिषद में समाजवादी पार्टी के एमएलसी राजपाल कश्यप के सवाल के जवाब में कहा कि सरकार को जो समर्थन मिला है, वह योजनाओं की बदौलत मिला है. इसलिए विपक्ष को जनता का सम्मान करना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा काम न केवल मछुआरों का कल्याण करना है बल्कि प्रदेश की 25 करोड़ जनता का भी ख्याल रखना है.
ये भी पढ़ें : सपा से राज्यसभा के लिए जावेद अली ने किया नामांकन, डिंपल कुछ देर में भरेंगी पर्चा
ट्रकों की अवैध पार्किंग को हटवाएंगे दयाशंकर सिंह : राजाजीपुरम स्थित एफसीआई गोदाम के बाहर ट्रकों की अवैध पार्किंग को लेकर एमएलसी दीपक सिंह ने सवाल पूछा. इसके जवाब में परिवहन मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने कहा कि वे खुद मौके पर जाकर इसका परीक्षण करेंगे. अवैध पार्किंग को हटाएंगे. इसके अलावा पूरे उत्तर प्रदेश में इस तरह की अवैध पार्किंग को हटाने को लेकर अभियान चल रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप