लखनऊः कोरोना से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. जिसे पार पाने की राह अब विश्वविद्यालय और कॉलेजों से तलाशी जा रही है. प्रदेश सरकार की ओर से यूनिवर्सिटी और महाविद्यालयों को एक पत्र जारी किया गया है. इसमें संबंधित संस्थान के स्थल पर ऑक्सीजन के उत्पादन के संबंध में संभावनाओं के बारे में जानकारी मांगी गई है.
कोरोना संक्रमण पर नियंत्रण की कवायद
उत्तर प्रदेश शासन के विशेष सचिव श्रवण कुमार सिंह की ओर से प्रदेश के सभी विश्वविद्यालयों के कुलपति और सभी सरकारी एडेड और निजी कॉलेजों के प्रधाानचार्य को ये पत्र भेजा गया है. शासन ने गूगल शीट के माध्यम से संभावनाओं के संबंध में जानकारी मांगी है. इसके साथ ही पत्र में साफ लिखा है कि इसका इस्तेमाल कोरोना संक्रमण से जूझ रहे मरीजों के इलाज में किया जा सकेगा.
इसे भी पढ़ें- सत्यदेव पचौरी के निधन की उड़ी अफवाह, सांसद ने सोशल मीडिया पर बताया, 'सकुशल हूं'