लखनऊ: गोरखनाथ मंदिर की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों पर जानलेवा हमला करने का आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी यूपी ATS की रिमांड में है. उससे पूछताछ की जा रही है. मुर्तजा ने पूछताछ में जांच एजेंसियों को बताया कि मुसलमानों पर हो रहे अत्याचार के चलते उसने हमला करने का फैसला किया था. इसके लिए वो अपनी जान देने के लिए भी तैयार था. अब ISIS के वीडियो ने सनसनी मचा दी है.
आईएस इंडिया नाम के संगठन की ओर से जारी किए गए इस वीडियो के बाद इस बात की संभावना बढ़ गई है कि मुर्तजा कहीं आईएसआईएस का मोहरा तो नहीं है. जांच में पता चला है कि मुर्तजा ISIS से जुड़े वीडियो देखता था. जांच एजेंसियां इस हमले के ISIS कनेक्शन की जांच कर रही हैं. ADG कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा है कि ISIS के इस वीडियो की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें- यूपी का माफिया राज: मोहब्बत में नाकामी ने कैसे बना दिया कुख्यात हत्यारा, चार राज्यों के लिए बन गया था सिरदर्द?
3 अप्रैल की देर शाम 30 वर्षीय मैकेनकल इंजीनियर अहमद मुर्तजा अब्बासी ने गोरखनाथ मंदिर परिसर में प्रवेश करने की कोशिश की. जब सुरक्षा कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर धारदार हथियार से हमला किया. इसमें पीएसी के दो कांस्टेबल घायल हो गए थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप