लखनऊ: प्रदेश के कई जिलों की हवा दीपावली के बाद खराब हो गयी थी. वहीं कुछ जिलों में पिछले दो दिनों में सुधार देखने को मिला है. शुक्रवार को सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार लखनऊ शहर का एक्यूआई 189 रहा. वहीं यूपी के सबसे प्रदूषित शहर के लिस्ट में गाजियाबाद एक्यूआई 489 होने के कारण शीर्ष पर रहा.
प्रदूषण के कारण दमे के रोगियों को खास दिक्कत हो रही है और दिन भर हवा में उड़ने वाले धूल के कण के कारण स्वस्थ व्यक्ति की आंखों में भी जलन हो रही है. सोमवार को प्रयागराज का एक्यूआई 369 था और शुक्रवार को 237 है. वहीं वाराणसी का एक्यूआई 368 था जो कि शुक्रवार को घटकर 203 पर पहुंच गया.
सोमवार को लखनऊ का एक्यूआई 338 पर पहुंच गया था. वही मंगलवार को एक्यूआई घटकर 266 हुआ और शुक्रवार को 189 रिकॉर्ड किया गया. ऐसे में शहर के लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है. यूपी के टॉप 10 शहर ऐसे हैं, जहां की हवा दीपावली के बाद से प्रदूषित हो गयी है. अगर डॉक्टरों की मानें, तो दूषित हवा के कारण कई बीमारियां हो सकती हैं.
शुक्रवार को राजधानी के तालकटोरा इंडस्ट्री सेंटर का एक्यूआई 289, सेंट्रल स्कूल का एक्यूआई 154, लालबाग का एक्यूआई 262, गोमतीनगर का एक्यूआई 138, भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी क्षेत्र का एक्यूआई 142 और कुकरैल पिकनिक स्पॉटस्पॉट-1 का एक्यूआई 139 रहा. राजधानी लखनऊ के यह क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया में शामिल होते हैं. इनमें कई कारखाने मौजूद हैं.
एक्यूआई का मापदंड
- 0-50 अच्छी
- 51-100 संतोषजनक
- 101-200 मध्यम
- 201-300 खराब
- 301-400 बेहद खराब
- 401-500 खतरनाक
12 नवंबर 2021 को एक्यूआई की स्थिति
शहर का नाम | एक्यूआई |
गाजियाबाद | 489 |
नोएडा | 478 |
फरीदाबाद | 460 |
आगरा | 405 |
मेरठ | 404 |
प्रयागराज | 369 |
वाराणसी | 368 |
मुजफ्फरनगर | 337 |
मुरादाबाद | 271 |
गोरखपुर | 260 |
मुजफ्फरपुर | 196 |
कानपुर | 190 |
सीपीसीबी की एयर क्वालिटी इंडेक्स रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को सबसे खराब हवा यूपी के गाजियाबाद की रही. गाजियाबाद की एक्यूआई 489 है .आगरा की हवा अब भी जहरीली है. हालांकि अगरा शहर का एक्यूआई काफी हद तक कम हुआ है. इसके बाद गाजियाबाद, गोरखपुर, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, हापुड़, कानपुर, कुरुक्षेत्र, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मुजफ्फरपुर और प्रयागराज जिले खराब एक्यूआई की सूची में शामिल हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप