लखनऊ: राजधानी लखनऊ के हजरतगंज इलाके में रविवार सुबह विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने मामले में कार्रवाई करते हुए परिवर्तन चौक के चौकी इंचार्ज समेत चार पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. रणजीत बच्चन की हत्या के विरोध में प्रदर्शन कर रहे समर्थकों ने सड़क जाम कर किया. प्रदर्शनकारी से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. मामले में पूछताछ के लिए हजरतगंज कोतवाली में मृतक रंजीत बच्चन की पत्नी, वारदात के समय मृतक के साथ रहे उसके साथी आदित्य और एक अन्य को लाया गया है.
रणजीत बच्चन सुबह सैर करने के लिए निकले थे. इसी दौरान बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी गई है. घटनास्थल पर भारी पुलिस बल तैनात है.
इसे भी पढ़ें- विश्व हिंदू महासभा अध्यक्ष रणजीत बच्चन की लखनऊ में गोली मारकर हत्या
लखनऊ के डीसीपी दिनेश सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू महासभा के अध्यक्ष रणजीत बच्चन सवेरे सैर करने के लिए निकले थे, तभी किसी अज्ञात व्यक्ति ने उन पर हमला किया, जिससे उनकी मौत हो गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक रणजीत जब ग्लोब पार्क से निकल रहे थे तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है.