लखनऊ: पटाखों की बिक्री पर एनजीटी की रोक के बाद राजधानी के अमेठिया सलेमपुर स्थित पटाखों की तीस थोक की दुकानों को पुलिस ने बंद करा दिया. जिसके बाद मार्केट में पटाखा खरीदने आए लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा.
पटाखे की दुकानों पर लगा ताला
अमेठिया सलेमपुर स्थित पटाखा मार्केट पुलिस के सख्ती के बाद सुबह से ही पूरी तरह बंद रही. ऐसे में बाजार में पटाखा खरीदने पहुंचे लोगों को खाली हाथ घर लौटना पड़ा.
पटाखा कारोबारियों का छलका दर्द
पटाखा विक्रेता शकील ने कहा कि करीब दो लाख रुपए ब्याज पर लेकर पटाखा खरीदा था. पटाखे पर बैन लगने से काफी नुकसान होगा. थोक दुकानदार सारा पैसा भी ले चुके हैं. खरीदा हुआ माल भी वापस नहीं ले रहे हैं. इसी तरह इटौली निवासी बबलू यादव ने बताया करीब तीन लाख रूपए के पटाखे खरीद लिए थे. दीपावली त्योहार के तीन दिन पहले दुकानें लग जाती थी. लाइसेंस भी बन गए थे काफी खर्च भी हुआ. दुकानें न लगने से फुटकर विक्रेताओं का काफी नुकसान होगा.