लखनऊ: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में जिला पुस्तकालय अध्यक्ष के पद पर तैनात रहीं मृदुला पंडित लखनऊ में विजिलेंस ने FIR दर्ज की है. उन पर नौकरी में रहते हुए आय से अधिक संपत्ति के मामले में कार्रवाई की गई है.
उन्नाव जिला पुस्तकालय अध्यक्ष मृदुला पंडित (Unnao District Library President Mridula Pandit) ने नौकरी में रहते हुए काली कमाई की और जब उनके खिलाफ लखनऊ में विजिलेंस जांच हुई. तभी उन्हें आय से अधिक संपत्ति मामलें में दोषी माना गया. विजिलेंस लखनऊ सेक्टर (Vigilance Lucknow Sector) ने उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (Prevention of Corruption Act) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है. उनके खिलाफ साल 2018 को शासन के निर्देश पर खुली जांच के आदेश हुए थे.
हिंदी साहित्य में अपना अलग मुकाम पा चुकीं मृदुला पंडित पर आरोप है, कि उन्होंने उन्नाव में राजकीय जिला पुस्तकालय (Government District Library at Unnao) की अध्यक्ष रहते जमकर काली कमाई की थी. विजिलेंस इंस्पेक्टर रामनारायण के मुताबिक, 30 नवंबर 2018 को शासन ने मृदुला पंडित की संपत्तियों और आय की खुली जांच के निर्देश दिए थे. जिस पर विजिलेंस ने अपनी जांच शुरू करते हुए उनकी सभी आय श्रोतों और परिसंपत्तियों की जांच की थी.
राम नारायण के मुताबिक, जांच में सामने आया है, कि उन्नाव में राजकीय जिला पुस्तकालय की अध्यक्ष रहते हुए मृदुला पंडित ने अपने सभी आय श्रोतों के जरिये कुल 62 लाख 92 हजार 834 रुपये की कमाई की थी. लेकिन इसी दौरान उन्होंने 1 करोड़ 19 लाख 48 हजार 987 रुपये खर्च किये थे. जो उनके द्वारा अर्जित की गई आय से 56 लाख 56 हजार 153 रुपये अधिक थे. इस बाबत जब मृदुला से पूछताछ की गई तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाईं. जिसके चलते उन्हें अनानुपातिक परिसंपत्ति अर्जन करने का दोषी माना गया है. इसके चलते उनके खिलाफ शासन के निर्देश पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम(Prevention of Corruption Act) 1988 13(2) और 13(1)(b) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
पढें- 4500 करोड़ के बाइक बोट घोटाले की जांच करेगी CBI, यूपी सरकार ने की सिफारिश
मृदुला पंडित (Unnao District Library President Mridula Pandit) का 28 जुलाई 2014 को ओएसडी पुस्तकालय प्रकोष्ठ से पुस्तकालय अध्यक्ष राजकीय पुस्तकालय उन्नाव ट्रांसफर किया गया था. मृदुला को हिंदी साहित्य से जुड़े कई पुरस्कार मिल चुके हैं, उन्होंने कई किताबें भी लिखी हैं. मृदुला पंडित फिल्म राइटर विजय पंडित की पत्नी है. उनके पति विजय पंडित कई फिल्मों और धारावाहिकों में लेखन कर चुके हैं.
उनके द्वारा लिखी गई एक फिल्म को ऑस्कर और एक फिल्म कांस फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में प्रतिभाग हो चुकी हैं. विजय पंडित ने कई धारावाहिकों का भी लेखन किया है, जिसमें खासकर रामायण, रावण, पृथ्वीराज चौहान, जय श्री कृष्ण, मीराबाई, संकटमोचन हनुमान, गणेश लीला, भारत के संत जैसे धारावाहिकों में उनका लेखन खूब सराहा गया था.
पढें- आगरा में SNMC के डॉक्टर कर रहे प्राइवेट प्रैक्टिस, शिकायत पर जांच टीम गठित