ETV Bharat / city

लखनऊ: मूर्ति की दुकान लगाने को लेकर विवाद, असलहे के बट से फोड़ा सिर

राजधानी लखनऊ में बुधवार को निशातगंज पुल के नीचे बाजार में मूर्तियों की दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों विवाद में हो गया. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के एक युवक और उसकी मां के साथ जमकर मारपीट की.

lucknow news
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:18 AM IST

लखनऊ: राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र में निशातगंज पुल के नीचे मूर्ति की दुकान लगाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दबंगों ने अनीस नाम के एक युवक और उसकी मां को जमकर पीटा. इस दौरान एक दबंग ने अनीस के सिर पर असलहे के बट से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
पीड़ित अनीस सोनकर

मूर्ति की दुकान लगाने को लेकर मारपीट

दरअसल, महानगर थाना क्षेत्र के निशातगंज पुल के नीचे बाजार लगता है. इसी पुल के नीचे अनीश नाम का व्यक्ति हर साल गणेश लक्ष्मी की मूर्ति बेचने का काम करता है. बुधवार दोपहर दुकान लगाने को लेकर अनीस सोनकर का आकाश सोनकर, मोतीलाल सोनकर, रॉबिन सोनकर, सुमित सोनकर, लव सोनकर और कुश सोनकर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दबंगों ने अनीस और उसकी मां को घेर लिया और लाठी-डंडों से जमकर पीटा. बीच सड़क पर हुई मारपीट की इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

अनीस ने बताया कि, एक आरोपी ने असलहा ले रखा था और उसके बट से उसके सिर पर हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया. मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस को देख कर दबंग मौके से फरार हो गए, जबकि आरोपी कुश सोनकर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया.

महानगर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अन्य की तलाश में जुटी है.

मारपीट के कारण सड़क पर लगा जाम

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बीच सड़क पर मारपीट की घटना से निशातगंज पुल के नीचे अफरा-तफरी का माहौल हो गया और पुलिस के आने तक क्षेत्र में कुछ देर के लिए जाम लग गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया.

लखनऊ: राजधानी के महानगर थाना क्षेत्र में निशातगंज पुल के नीचे मूर्ति की दुकान लगाने को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद दबंगों ने अनीस नाम के एक युवक और उसकी मां को जमकर पीटा. इस दौरान एक दबंग ने अनीस के सिर पर असलहे के बट से हमला कर दिया, जिससे उसका सिर फट गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

etv bharat
पीड़ित अनीस सोनकर

मूर्ति की दुकान लगाने को लेकर मारपीट

दरअसल, महानगर थाना क्षेत्र के निशातगंज पुल के नीचे बाजार लगता है. इसी पुल के नीचे अनीश नाम का व्यक्ति हर साल गणेश लक्ष्मी की मूर्ति बेचने का काम करता है. बुधवार दोपहर दुकान लगाने को लेकर अनीस सोनकर का आकाश सोनकर, मोतीलाल सोनकर, रॉबिन सोनकर, सुमित सोनकर, लव सोनकर और कुश सोनकर से किसी बात को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान दबंगों ने अनीस और उसकी मां को घेर लिया और लाठी-डंडों से जमकर पीटा. बीच सड़क पर हुई मारपीट की इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई.

पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार

अनीस ने बताया कि, एक आरोपी ने असलहा ले रखा था और उसके बट से उसके सिर पर हमला किया, जिससे उसका सिर फट गया. मारपीट की सूचना मिलने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची. पुलिस को देख कर दबंग मौके से फरार हो गए, जबकि आरोपी कुश सोनकर को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार कर लिया.

महानगर थाने के प्रभारी निरीक्षक शशिकांत ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. पुलिस अन्य की तलाश में जुटी है.

मारपीट के कारण सड़क पर लगा जाम

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बीच सड़क पर मारपीट की घटना से निशातगंज पुल के नीचे अफरा-तफरी का माहौल हो गया और पुलिस के आने तक क्षेत्र में कुछ देर के लिए जाम लग गया. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जाम खुलवाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.