लखनऊ: जिले के मड़ियांव अंतर्गत मूसलाधार बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है, जिससे लोगों के घरों में पानी घुस गया है और लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसके चलते लोग सड़कों पर आने के लिए मजबूर हो गए हैं. वही इसको लेकर स्थानीय लोगों ने सड़क पर बैठकर धरना देना शुरू कर दिया. जिसके बाद मौके से पहुंचकर स्थानीय पार्षद ने भी धरना देना शुरू कर दिया, और लोगों को राहत पहुंचाने को लेकर संतावना दिया. इसके बाद स्थानीय प्रशासन और जिला अधिकारी मौके पर पहुंचे. उन्होंने लोगों को समझा-बुझाकर समस्याओं से निजात दिलाने का दावा किया है.
स्थानीय पार्षद जग लाल यादव ने कहा कि, लोगों की समस्याओं को निजात के लिए सुबह से डटे हुए हैं ,और स्थानीय जिला प्रशासन से पूरा सहयोग की मांग कर रहे हैं ,जिससे लोगों की समस्याओं का निदान हो सके .यदि स्थानीय जिला प्रशासन नहीं जागता है, तो हम लोग आगे भी धरना करेंगे और लोगों की समस्याओं के निजात को लेकर को लेकर मांग करेंगे.
स्थानीय निवासी अजय सिंह ने बताया कि, यह हर वर्ष की समस्या है. मामूली बारिश के चलते बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती है. कारण यह है कि, स्थानीय जिम्मेदार नाली और नाले को दुरुस्त नहीं करते हैं. इससे पानी सड़कों से लेकर दुकानों में भर जाता है. इससे लोगों का रोजगार ठप हो जाता हैं.
अनिल यादव का कहना है कि, यदि नाली और नाले दुरुस्त कर दिया जाए, तो लोगों को समस्याओं से नहीं जूझना पड़ेगा. लेकिन, इसको लेकर जिम्मेदार लोग नहीं जागते हैं. इससे हर बार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
अभिषेक का कहना है कि, अगर नाले की उचित व्यवस्था कर दी जाए तो पानी की निकासी सही रूप से हो सकती है. लेकिन हर बार बाढ़ की स्थिति पैदा हो जाती हैं ,और इसको लेकर स्थानीय पार्षद और विधायक आकर बोल देते हैं ,की समस्याओं का हल निकाला जाएगा. लेकिन, समस्याएं जस की तस बनी रहती है. इससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
यह भी पढ़े-बाढ़ प्रभावित इलाकों में बाइक से गलियों में जाकर इलाज कर रही स्वास्थ विभाग की टीम