लखनऊः राजधानी के बख्शी का तालाब क्षेत्र में फैक्ट्रियां लगी हुई हैं. इनसे निकलने वाला धुआं लोगों को बीमार कर रहा है. वहीं फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल युक्त व दूषित पानी फसलों को नष्ट कर रहा है. समस्या को लेकर क्षेत्रीय लोगों ने बीकेटी विधायक से शिकायत की है.
क्षेत्रीय निवासी दीपक शुक्ला ने बताया कि बख्शी का तालाब तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहम्मदपुर सरैया गांव के पास कुम्हरावां बाबागंज मार्ग पर नियमों के विरुद्ध फैक्ट्रियां संचालित की जा रही हैं. संचालित फैक्ट्रियों में लगी चिमनियों से निकलने वाला धुआं लोगों को बीमार कर रहा है. इसके साथ ही फैक्ट्रियों से निकलने वाला केमिकल युक्त दूषित पानी फसलों को नष्ट कर रहा है. फल पट्टी क्षेत्र में तमाम हरियाली भी नष्ट हो रही है.
ये भी पढ़ें : ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में भी चर्चा में रहा 'बाबा का बुलडोजर'
उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुसार आबादी के आस-पास मिल व फैक्ट्री प्रतिबंधित है, फिर भी नियमों के विरुद्ध फैक्ट्री संचालित की जा रही है. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक योगेश शुक्ला से लिखित शिकायत की है. उनका कहना है कि कई बार पहले भी शिकायत की जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. वहीं ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्रीय विधायक ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस पर विचार किया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप