लखनऊ: जिले के मोहनलालगंज के विद्या हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर ने संध्या का इलाज शुरू कर दिया है. अस्पताल संचालक डॉ. विवेक ने मासूम के मुफ्त इलाज का बीड़ा उठाया है. समाज के लोगों के एकजुट होने से जिंदगी की जंग लड़ रही बच्ची की उम्मीदों को बल मिला है. मामले में रविवार को एसडीएम मोहनलालगंज ने लेखपाल को गांव भेजकर रिपोर्ट मांगी थी.
उतरांवा गौसनगर निवासी कैलाश की भांजी संध्या (9) उतरवां प्राइमरी स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है. एक अक्टूबर को स्कूल में पढ़ाई के दौरान कैंपस में लगा पेड़ गिर गया और संध्या उसकी चपेट में (Girl injured after falling tree in Lucknow school) आ गई थी. परिवार के लोगों ने मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया था. यहां से चार दिन बाद डिस्चार्ज कर दिया गया. घर पहुंचने पर बच्ची बेहोश हो गई थी तो मोहल्ले के ही निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. खर्च इतना ज्यादा हो गया कि परिवार इलाज कराने में असमर्थ हो गया. इलाज करा रहे उसके मामा की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है.
पढ़ें- स्कूल में पेड़ गिरने से घायल बच्ची इलाज को मोहताज
बच्ची की हालत और आर्थिक स्थिति को देखते हुए ईटीवी भारत ने खबर को प्रमुखता से उठाया. खबर के बाद समाज के लोग संध्या की मदद के लिए आगे आए. इलाके के लोगों की पहल से परिवार के लिए करीब एक लाख रुपये की आर्थिक मदद जुट गई है. विद्या अस्पताल के संचालक डॉ. विवेक ने बताया कि बच्ची के सिर की हड्डी टूटी हुई है. नसों में क्लाटिंग होने से बेहोश है. बच्ची को ठीक होने में समय लग सकता है. मोहनलालगंज एसडीएम हनुमान प्रसाद ने रविवार को लेखपाल को भेजकर रिपोर्ट मांगी थी. उन्होंने बताया कि बच्ची के इलाज में मदद के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी जाएगी. बच्ची के इलाज में कमी नहीं होने दी जाएगी.
पढ़ें- सिद्धार्थनगर में मैरिज हॉल का पिलर गिरने से दो की मौत, चार घायल