लखनऊ : ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने शुक्रवार को कहा कि इस बार प्रचंड गर्मी की वजह से प्रदेश में रिकॉर्ड तोड़ बिजली की आपूर्ति की गई है. पिछले कई वर्षों में जितनी आपूर्ति नहीं हुई उतनी इस बार करनी पड़ी है. इसके बावजूद हम बेहतर आपूर्ति देने में सफल रहे. एके शर्मा ने कहा कि हम जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. पहले 100 दिन में सारे लक्ष्य पूरे किए हैं और आगे 6 महीने में नए काम किए जाएंगे.
लोकभवन में आयोजित प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि ऊर्जा विभाग ने कुछ लक्ष्य निर्धारित किये थे. 100 दिन में शत प्रतिशत लक्ष्य हासिल किए गये हैं. ऐतिहासिक और अभूतपूर्व काम हुए थे. एक दिन में सर्वाधिक 26504 मेगावाट का रिकार्ड बना था. उन्होंने कहा कि हमारे कंप्लेंट सेंटर 1912 ने बेहतर काम किया है. हमने साॅफ्टवेयर को बेहतर किया है. संभव नाम का पोर्टल भी शुरू किया.
उन्होंने कहा कि डेढ़ महीने पहले ओटीएस स्कीम लाये थे. आज यह योजना पूर्ण हो गई है. रात 12 बजे तक काउंटर खुलेंगे. सफलतम योजना रही है. रोजगार देने के अवसर खोजे. दो हजार रोजगार सृजित किये. पूरा ऑनलाइन कर रहे हैं. जिसमें बिल में सुधार भी हो जाएगा. ट्रांसफार्मर मरम्मत के लिए कर्मचारियों के लिये ऐप बनाया है. दो नए सब स्टेशन वाराणसी और चित्रकूट में बनाए हैं. हमने 100 दिन में 5.75 लाख उपभोक्ता के घर में मीटर लगा दिए हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप